23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़: तीन माह की मासूम को घर से घसीटकर ले गए कुत्ते, और तब तक नोचते रहे, जब तक मौत नहीं हुई

अलीगढ़ शहर में कुत्ते खूंखार होते जा रहें हैं. रविवार को घर में सो रही तीन माह की बच्ची को कुत्ता उठा ले गया. कुत्ते के काटने से बच्ची की मौत हो गई. मोहल्ले के लोगों ने बच्ची को कुत्ते के मुंह में दबोचे हुए घूमते देखा. इस पर लोगों ने शोर-शराबा किया.

Aligarh : यूपी के अलीगढ़ शहर में कुत्ते खूंखार होते जा रहें हैं. रविवार को घर में सो रही तीन माह की बच्ची को कुत्ता उठा ले गया. कुत्ते के काटने से बच्ची की मौत हो गई. यह घटना थाना क्वारसी के स्वर्ण जयंती नगर इलाके के महाराणा प्रताप कालोनी की है. बताया जा रहा है कि घर में शादी थी. और घर के लोग बहन का कन्या दान करने गए थे. घटना वाले घर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था.

इस दौरान कुत्ता घर में घुस गया और तीन माह की मासूम बच्ची को सोते समय ही खींच ले गया और बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला. मोहल्ले के लोगों ने बच्ची को कुत्ते के मुंह में दबोचे हुए घूमते देखा. इस पर लोगों ने शोर-शराबा किया. इसके बाद परिवार वाले बच्ची को बचाने दौड़े. कुत्ते पर ईंट-पत्थर फेंके. तब जाकर कुत्ता बच्ची को छोड़कर भागा. लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. जानकारी के मुताबिक सुबह ही बच्ची के शव को दफन कर दिया गया.

सोते समय बच्ची को उठा ले गया कुत्ता

स्वर्ण जयंती नगर इलाके के महाराणा प्रताप कॉलोनी के एलआईजी फ्लैट में पवन कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. पवन मजदूरी कर अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं. शनिवार को उनके घर में शादी थी. बहन भूरी की शादी कौशल कुमार से हो रही थी. देर रात फेरे का कार्यक्रम चल रहा था. वहीं पवन कन्यादान के लिए पत्नी के साथ गया था. पवन के जुड़वा बच्चे तीन माह का प्रिंस और तीन माह की बेटी दीक्षा कमरे के बाहर सुला दिया था. जहां अन्य बच्चे भी सो रहे थे. तभी दो कुत्ते घर में घुसे और 3 माह की बच्ची दीक्षा को मुंह में दबा कर बाहर उठा ले गए.

इस दौरान परिवार के सदस्यों को कोई भनक नहीं पड़ी. बाद में सुबह लौटे तो बच्ची को गायब पाया. इस घटना की जानकारी दोपहर बाद थाना क्वार्सी पुलिस को मिली. थाना क्वार्सी प्रभारी अरविंद कुमार स्वर्ण जयंती नगर के महाराणा प्रताप कॉलोनी पहुंचे. वहां सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. वहीं इलाके के लोगों ने घटना की पुष्टि की. हाल ही में एएमयू में भी कुत्तों के हमले में रिटायर्ड डाक्टर की मौत हो गई. जिसके बाद से कुत्तों को लेकर शहर में खौफ का महौल है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel