21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: डीआइजी शिवदीप लांडे को मधेपुरा के पहली विजिट में अपराधियों की खुली चुनौती, जमकर गरजी बंदूकें

कोसी प्रक्षेत्र के डीआइजी शिवदीप लांडे का खौफ अपराधियों में बिल्कुल नहीं दिख रहा. मधेपुरा में बीते दिनों हुई हत्या की घटनाएं इसका प्रमाण देती हैं और बेहतर पुलिसिंग के खोखले दावे की पोल खोलती है.

कोसी प्रक्षेत्र के डीआइजी शिवदीप लांडे के मधेपुरा दौरा से आमजनों में बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद की जा रही थी. वहीं सुपर कॉप के जिले में प्रवेश करते ही बिहारीगंज में अपराधियों ने जदयू नेता प्रदीप साह की सरेआम हत्या कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है.

डीआइजी लांडे के क्षेत्र में हत्याओं का सिलसिला

ज्ञात हो कि बीते 24 जनवरी को बिहारीगंज में राजद नेता लाल यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इलाके के लोग उस घटना से अभी तक सहमे हुए ही थे कि जदयू नेता की हत्या ने बेहतर पुलिसिंग के खोखले दावे की पोल खोल कर रख दी है. ज्ञात हो कि घटना के वक्त डीआइजी लांडे जिले के आलमनगर थाना में निरीक्षण के लिए जा रहे थे.

कांडों का हो त्वरित उद्भेनस

जिले में लगातार हो रही घटना इस बात का प्रमाण है कि पुलिसिया अनुसंधान की गति धीमी रहती है. इस वजह से संगीन वारदात ही नहीं अपराधियों की तादाद भी बढ़ती जा रही है, जबकि इस प्रकार के कांडों के संलिप्त की गिरफ्तारी के बाद स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कठोर सजा का प्रावधान होना चाहिए. जानकारी के अनुसार सैकड़ों की तादाद में प्राथमिकी लंबित है, जिसका अनुसंधान ससमय नहीं हो पाता है. इस मामले में विभाग के वरीय अधिकारियों की तत्परता से पेशेवर अपराधियों पर लगाम लगाया जा सकता है.

Also Read: Bihar: RCP सिंह और नीतीश कुमार की मुलाकात, सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज, जानें सीएम ने क्या कहा…
सॉफ्ट टारगेट बनते रहे है जनप्रतिनिधि

चुनाव के समय मधेपुरा की धरती अक्सर रक्तरंजित होती रही है. बीते वर्ष गम्हरिया में प्रखंड जदयू अध्यक्ष अशोक यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. 24 जनवरी को बिहारीगंज में राजद के वरीय नेता लाल यादव की भी हत्या अपराधियों ने गोली मारकर की थी. शुक्रवार को जदयू नेता की हत्या के बाद आमजन ही नहीं जनप्रतिनिधि भी भयभीत हो गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें