Happy Birthday Dhanush: साउथ एक्टक, गायक और निर्माता धनुष आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. धनुष ने एक से बढ़कर एक फिल्में की है, जिसमें उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सबको इंप्रेस कर दिया. उन्होंने कड़ी मेहनत से अपनी पहचान बनाई है और अब वो साउथ के अलावा बॉलीवुड में भी जाना- पहचाना नाम है. लेकिन क्या आप जानते है वो एक्टर नहीं एक शेफ बनना चाहते थे.
धनुष ने अपनी एक्टिंग का लोहा सबको मनवाया है, लेकिन वो इस फील्ड में आना नहीं चाहते थे. वह शेफ बनने के लिए होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहते थे. लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही प्लान किया था. परिवारवालों के दवाब के कारण उन्हें फिल्म में आना पड़ा. एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था, उन्होंने एक्टिंग औऱ फिल्मों में काम ना करने के लिए बहुत नखरे किए, लेकिन अंत में उन्हें फिल्मों में आना पड़ा.
एक्टर धनुष ने फिल्म थुल्लुवाधो इलमई से अपने एक्टिंग की शुरुआत की. ये मूवी उनके पिता कस्तूरी राजा के निर्देशन में बनी थी. उसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अबतक एक्टर चार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स जीत चुके है. पहला उन्होंने साल 2010 में फिल्म ‘आडुकलम’ के लिए जीता था और पिछले साल ही उन्होंने चौथा अवॉर्ड जीता.
Also Read: ऐसे मिले थे पहली बार धनुष और ऐश्वर्या,इस वजह से रजनीकांत के परिवार ने दोनों की कराई थी जल्दबाजी में शादी!
धनुष ने आनंद एल राय की रांझणा से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर भी थी. फिल्म दर्शकों को काफी पसन्द आई थी और इसके गाने भी काफी पसन्द किए गए थे. इसके अलावा वो आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर के पास कई लग्जरी कार है, जिसमें Audi A8, Ford Mustang, Bentley Continental Flying Spur, Jaguar XE, Rolls-Royce Ghost Series II शामिल है.
रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से धनुष ने साल 2004 में शादी किया था. दोनों के दो बेटे भी है. हालांकि कपल ने इसी साल जनवरी में तलाक ले लिया. दोनों ने अपना 18 साल पुराना रिश्ता तोड़कर रास्ते अलग कर लिए. एक्टर ने उस समय लिखा था, 18 साल का साथ रहा जिसमें हम दोस्त, कपल, पैरेंट्स बनकर साथ रहें. आज हम एक कपल के तौर पर एक – दूसरे से अलग हो रहे हैं.