13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सात लोडेड ट्रक अवैध कोयला किया जब्त

गिरफ्तार चालकों का कहना था कि वे गोविंदपुर में ट्रक पर चढ़े हैं. इन ट्रकों में कोयला कहां से लोड किया गया और यह कोयला किनका है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि कोयला धनबाद जिले के निरसा से लोड किया गया था.

बगोदर थाना क्षेत्र से 18 नवंबर को जब्त किये गये सातों ट्रकों में लदा कोयला जांच में अवैध पाया गया है. अवैध कोयला धनबाद के निरसा क्षेत्र से लोड किया गया था. पांच ट्रकों को उत्तर प्रदेश, जबकि दो ट्रकों को बिहार भेजा जा रहा था. पुलिस ने वाहनों को पकड़ने के बाद कोयले से संबंधित कागजात को जांच के लिए डीएमओ के पास भेज दिया था. जांच-पड़ताल में यह खुलासा हुआ कि सात में से छह ट्रकों में लदे अवैध कोयले को फर्जी चलान के आधार पर भेजा जा रहा था. जबकि एक ट्रक में कोयले से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था. पुलिस ने खनन निरीक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी भादवि की धारा 379/ 411/ 414/ 467/ 468/ 471/ 420/34 के तहत दर्ज की गयी है. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस ने जीटी रोड पर सात ट्रकों को पकड़ा था. मामले की छानबीन जारी है.


पांचों ड्राइवर भेजे गये जेल

सात ट्रकों में से दो ट्रकों के चालक फरार हो गये. जबकि पांच के चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जीटी रोड पर अलग-अलग स्थानों से इन ट्रकों को पकड़ा गया था. दो ट्रकों के चालकों को जब जानकारी मिली कि पुलिस ट्रकों की जांच कर रही है तो दोनों जीटी रोड पर जहां-तहां वाहनों को लगा भाग निकले. जिन ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है उनमें पश्चिम बंगाल के ए रहमान, उत्तर प्रदेश के लाल बहादुर यादव, बिहार के श्रीराम कुमार यादव व मुकेश कुमार और धनबाद के चिरकुंडा निवासी मिथुन कुमार शामिल हैं.

प्रत्येक ट्रक में 35-40 टन अवैध कोयला

पुलिस ने जिन सात ट्रकों को जीटी रोड से जब्त किया है उसमें प्रत्येक में लगभग 35 से 40 टन अवैध कोयले लदा है. ट्रक नंबर एनएल01एसी-5519, डब्ल्यूबी45-7434, यूपी62बीटी-2376, डब्ल्यूबी37डी-6672, यूपी54टी-4948, डब्ल्यूबी65बी-9086 और जेएच02वाई-6528 को जब्त कर लिया गया है.

जीटी रोड पर बदल दिये जाते हैं ट्रकों के ड्राइवर : गिरफ्तार चालकों का कहना था कि वे गोविंदपुर में ट्रक पर चढ़े हैं. इन ट्रकों में कोयला कहां से लोड किया गया और यह कोयला किनका है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि कोयला धनबाद जिले के निरसा से लोड किया गया था और इस ढुलाई में भी पुराने ही कोयला तस्करों के सिंडिकेट का हाथ है. हालांकि अवैध कोयला के खिलाफ गिरिडीह पुलिस के अभियान से तस्करों में हड़कंप है. कई ट्रकों को बिहार और उत्तर प्रदेश भेजने के लिए कोयला तस्कर जीटी रोड का इस्तेमाल न कर रूट बदलने लगे हैं.

Also Read: धनबाद : विधायक ढुलू महतो और रागिनी सिंह के समर्थकों में भिड़ंत, आधा दर्जन घायल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel