19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद शहर की हवा शुद्ध करने के लिए नगर निगम करेगा 187 करोड़ खर्च, जानें कैसे होगा काम

धनबाद शहर के हवा में धूलकण की मात्रा अधिक है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. केंद्र सरकार ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम में धनबाद शहर को भी शामिल किया है. नगर निगम ने वा को शुद्ध करने के लिए 187 करोड़ की कार्ययोजना तैयार की है.

धनबाद : धनबाद शहर के हवा में धूलकण की मात्रा अधिक है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. केंद्र सरकार ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम में धनबाद शहर को भी शामिल किया है. केंद्र सरकार के निर्देश पर हवा को शुद्ध करने के लिए नगर निगम ने 187 करोड़ की कार्ययोजना तैयार की है. प्रदूषण विभाग व आइएसएम आइआइटी सहायक की भूमिका में काम कर रहा है. पांच साल की योजना है. पहले साल के लिए 77 करोड़ का बजट पास किया गया है.

9.50 करोड़ का वाटर स्प्रिंकलर, मैकेनिक स्वीपर मशीन, डेसलेगिंग मशीन खरीदी गयी. 12 करोड़ का पेवर ब्लॉक बिछाया गया. दो करोड़ का मोहलबनी व मटकुरिया शमशान घाट में विद्युत शवदाह गृह बनाया जा रहा है. 16 करोड़ का प्लांटेशन का टेंडर फाइनल हो गया है. 17 करोड़ के सीएडंडी प्लांट का टेंडर भी फाइनल हो गया है. शहर के 10 जगहों पर 8.25 करोड़ का एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जा रहा है. दूसरे फेज में 110 करोड़ की कार्य योजना तैयार की गयी है. नगर विकास विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद दूसरे फेज में उसपर काम होगा.

सलाहकार की भूमिका निभायेगी असर एजेंसी, हुआ करार : 

हवा को शुद्ध करने में असर सोशल इंपैक्ट एडवाइस एजेंसी सलाहकार की भूमिका निभायेगी. सोमवार को नगर निगम व असर के बीच करार हुआ. निगम को जहां-जहां आवश्यकता होगी. एजेंसी वहां सलाहकार की भूमिका निभायेगी.

मुख्य बातें 

पहले साल के लिए 77 करोड़ की योजना हुई पास

9.50 करोड़ का वाटर स्प्रिंकलर, मैकेनिक स्वीपर मशीन, डेसलेगिंग मशीन खरीदी गयी

12 करोड़ का पेवर ब्लॉक बिछाया गया

दो करोड़ का बनाया जा रहा विद्युत शवदाह गृह

16 करोड़ का प्लांटेशन व 17 करोड़ के सीएडंडी प्लांट का टेंडर हो गया है फाइनल

शहर की 10 जगहों पर लगायी जायेगी वायु मॉनिटरिंग सिस्टम

कुछ योजनाएं टेंडर प्रोसेस में है तो कुछ का डीपीआर नहीं बना है.

दूसरे फेज में 110 करोड़ की तैयार की गयी योजना

15 वें वित्त आयोग के फंड पर्यावरण पर खर्च होगा. फर्स्ट फेज में मशीन खरीदी गयी है. पेवर ब्लॉक बिछाये जा रहे हैं. प्लांटेशन का टेंडर फाइनल हो गया है. वाटर स्प्रिंकलर, रोड स्वीपिंग मशीन, डेसलेगिंग मशीन खरीदी गयी है. इसका उपयोग किया जा रहा है. एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने के लिए 10 जगहों को चिन्हित किया गया है. हवा के साथ पानी को भी शुद्ध किया जा रहा है. तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.

सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त

वायु प्रदूषण के कारण सांस की बीमारी दमा व ब्रोंकाइटिस के मरीजों की संख्या बढ़ी है. सरकारी अस्पताल में हर दिन औसतन 200 से 250 मरीज पहुंचते है. इनके अलावा फेफड़ों का कैंसर, हृदय रोग, निमोनिया, ल्यूकमेनिया, स्ट्रोक सहित दिल की बीमारी लोगों को शिकार बना रही है.

डॉ आलोक विश्वकर्मा, सीएस, धनबाद

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel