ePaper

UP News: देवरिया पुलिस ने ब्लाइंड-मर्डर केस का फ्लिपकार्ट की रसीद के जरिए किया खुलासा, जानें पूरा मामला

15 Dec, 2023 11:25 am
विज्ञापन
UP News: देवरिया पुलिस ने ब्लाइंड-मर्डर केस का फ्लिपकार्ट की रसीद के जरिए किया खुलासा, जानें पूरा मामला

देवरिया में एक महिला का शव दो हिस्सों में अलग-अलग बरामद हुआ था. पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सका. पुलिस को इस मामले में महिला के शव के साथ मिले सूटकेश में फ्लिपकार्ट की पर्ची मिली थी, जिसपर दर्ज पता को ट्रेस कर हत्यारे तक पहुंच गई.

विज्ञापन

यूपी के देवरिया में भलुअनी थाना क्षेत्र के बरौली करायल शुक्ल मार्ग जोगिया तिराहा नहर पुल के पास 30 सितंबर को एक महिला का शव दो हिस्सों में अलग अलग बरामद हुआ था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन महिला का पहचान नहीं हो सका. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही थी. पुलिस को इस मामले में महिला के शव के साथ मिले सूटकेश में फ्लिपकार्ट की पर्ची मिली थी, जिसपर दर्ज पता को ट्रेस किया और हत्यारे तक पहुंच गई. एसओजी और भलुअनी पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए महिला की शिनाख्त खुशबू सिंह पुत्री रमेश सिंह निवासी-पैना थाना बरहज जिला देवरिया के रूप में की है. महिला की हत्या का आरोपी मुन्ना कुमार निषाद पुत्र स्व जवाहिर निषाद निवासी-पैना थाना बरहज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के साथ हुई पूछताछ में मुन्ना कुमार निषाद ने बताया कि खुशबू सिंह उसके गांव की रहने वाली थी जो वर्ष 2016 में किसी व्यक्ति के साथ कोर्ट मैरेज की थी तथा मार्च वर्ष 2022 में उसका उस व्यक्ति से तलाक हो गया था. मैं दुबई में रहता था खुशबु से फोन से बातचीत के दौरान मैं दुबई से दिसंबर 2022 में गोरखपुर में आकर किराए के मकान में रहता था. जहां पर खुशबु मेरे साथ दिसंबर 2022 से रह रही थी.

Also Read: संसद की सुरक्षा में चूक मामला: आरोपी सागर के पिता से पुलिस ने रातभर की पूछताछ, खुफिया एजेंसी को मिली डायरी
ऐसे दिया वारदात को अंजाम

इसी दौरान वह गर्भवती हो गई. मैंने बच्चा गिराने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मान रही थी. सितंबर 2023 में इसी बात को लेकर कहा सुनी के दौरान मेरे द्वारा उसे धक्का दे दिया गया और वह गिर गई. जिससे उसके सर पर चोट लगी और वह बेहोश हो गई. मेरे द्वारा उसका गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गई तथा घर के बाथरूम में ही उसे दो हिस्सों में काट कर अलग कर दिया. उसके शव को गद्दा व रजाई बड़ी अटैची में रख कर मकान मालिक से घर खाली करने की बात कर वहां से लेकर चला आया अपने घर पैना जाते वक्त मेरे द्वारा शव को रास्ते में ही फेंक दिया गया था तथा उसका आधार कार्ड और चाकू जिससे मैंने उसके शरीर को अलग अलग किया गया गोरखपुर से आते वक्त रास्ते में बोहाबार पुल से राप्ती नदी में फेंक दिया था.

Also Read: UP News: पूर्व IPS को LLB की परीक्षा में फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने नकल करते रंगे हाथ पकड़ा, जानें फिर क्या हुआ
फ्लिपकार्ट की रसीद के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिस

वहीं एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा एक चुनौती थी. महिला के शव वाले बैग में मिली फ्लिपकार्ट की रसीद के जरिए आरोपी तक पहुंचने में कामयाबी मिली. पुलिस की इस सफलता पर आईजी जोन गोरखपुर ने 50 हजार रूपए ईनाम की घोषणा की है. प्रभारी निरीक्षक मृत्युन्जय सिंह थाना भलुअनी, सब इंस्पेक्टर सादिक परवेज प्रभारी एसओजी, सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह, थाना भलुअनी, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार थाना भलुअनी, हेड कांस्टेबल प्रशान्त शर्मा एसओजी, हेड कांस्टेबल धनन्जय श्रीवास्तव एसओजी, हेड कांस्टेबल विमलेश सिंह सर्विलांस सेल, कांसटेबल रमाकान्त पाल एसओजी, कांस्टेबल छविनाथ यादव थाना भलुअनी, कांस्टेबल अवनीश पाण्डेय थाना भलुअनी, सुखवीर कुमार थाना भलुअनी, अनामिका कौशल थाना भलुअनी शामिल रहे.

विज्ञापन
Sandeep kumar

लेखक के बारे में

By Sandeep kumar

Sandeep kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें