25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: PWD ठेकेदार को दबंग ने पीलीभीत में न घुसने की दी चेतावनी, टेंडर वापस न लेने पर धमकाया, FIR दर्ज

बरेली के ठेकेदार को दबंग ने टेंडर वापस लेने के लिए धमकाया है. दबंग ने टेंडर वापस न लेने पर पीलीभीत शहर में न घुसने देने की चेतावनी दी है. इससे ठेकेदार और उसका परिवार दहशत में है.

बरेली. उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और सेतु निगम के ठेकेदार को पीलीभीत के एक दबंग ने व्हाट्सएप कॉल कर टेंडर वापस लेने के लिए धमकाया है. दबंग ने टेंडर वापस न लेने पर पीलीभीत में न घुसने देने की चेतवानी दी. इससे ठेकेदार,और उसका परिवार दहशत में है. उन्होंने पीडब्ल्यूडी अफसरों के साथ ही पुलिस अफसरों से मामले की शिकायत की. पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात मोबाइल नंबर 9758760309 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

इसके साथ ही ठेकेदार के घर पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. बताया जाता है कि पीलीभीत जनपद में कुछ दबंग किसी भी ठेकेदार को कम नहीं करने दे रहे हैं. जिसके चलते कोई ठेकेदार पीलीभीत में काम करने को तैयार नहीं है. इसलिए बार-बार निर्माण कार्यों के टेंडर तैयार होते हैं. मगर, दहशत में कोई टेंडर लेने को तैयार नहीं है.

Also Read: चारबाग GRP के हेड कांस्टेबल की शहीद एक्सप्रेस ट्रेन में पिस्टल-कारतूस हुई चोरी, बरेली में दर्ज हुआ FIR
एएसएम बिल्डर का हुआ था टेंडर

पीलीभीत में निर्माण कार्य प्रभावित होने लगे हैं. बताया जाता है कि विभागीय अधिकारियों के कहने के बाद बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के आकाशपुरम निवासी जावेद अली खां की फर्म एएसएम बिल्डर ने एक पुल का ऑनलाइन टेंडर डाला था. यह टेंडर 20 फीसद विलो पर हो गया. मगर, इसके बाद से ही फर्म के मालिक को धमकाने का सिलसिला शुरू हो गया है.

बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज

शहर के आकाशपुरम निवासी ठेकेदार जावेद अली खां ने बारादरी थाने में धारा 506, 507 में एफआईआर दर्ज कराई है. उनका कहना है कि उनके व्हाट्सएप कॉल पर 21 सितंबर को 5.44 बजे अज्ञात मोबाइल नंबर 9758760309 से व्हाट्सऐप कॉल आई थी. मगर, गाड़ी ड्राइव के चलते नहीं उठा सके. इसके बाद अज्ञात मोबाइल नंबर 9758760309 पर 5.45 बजे व्हाट्सऐप कॉल की. इस दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि पीलीभीत में टेंडर कैसे डाला. टेंडर इसको वापस लेना होगा, नहीं तो पीलीभीत में नहीं घुसने दूंगा.

इसके साथ ही बरेली में ही निपट लेने की धमकी दी.बोला, तेरे, और तेरे परिवार का डाटा कलेक्ट कर लिया है. इसके साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकाया. इसके बाद फोन काट दिया. पीड़ित का कहना है कि वह यूपी में राजकीय सेतु निगमऔर सड़क निर्माण का कार्य करता है. उसकी जान- माला को खतरा बना हुआ है. इससे वह और उसका परिवार काफी दहशत में है.

सब इंस्पेक्टर ने शुरू की जांच

बारादरी थाने के सब इंस्पेक्टर दुष्यंत गोस्वामी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही ठेकेदार के परिवार की सुरक्षा को पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है. इससे पीडब्ल्यूडी के अफसर भी खौफजदा हैं. पुलिस व्हाट्सएप कॉल करने वाले आरोपी दबंग की तलाश में जुटी है.

पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर से भी शिकायत

बताया जाता है कि पीलीभीत में कुछ दबंग निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों को काम नहीं करने दे रहे हैं. इससे जरूरी निर्माण कार्य भी लटकें हैं. इस मामले में पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद से भी शिकायत करने की तैयारी की जा रही है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें