23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम का गोल्ड जीतने का सपना टूटा, कांस्य पदक के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ंत

सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से हराया और फाइनल में प्रवेश किया. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा.

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारतीय महिला हॉकी टीम का गोल्ड मेडल जीतने का सपना उस समय टूट गया, जब उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अब भी भारत के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का बड़ा मौका है.

कांस्य पदक के लिए 7 अगस्त को भिड़ेंगी भारत और न्यूजीलैंड की टीमें

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को हार का सामना करना पड़ा. अब दोनों टीमें कांस्य पदक के लिए 7 अगस्त को आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें रविवार को दोपहर 1:30 बजे भिड़ेंगी.

Also Read: CWG 2022: कुश्ती में बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड, फाइनल में कनाडा के पहलवान को हरा रचा इतिहास

न्यूजीलैंड और भारत का ग्रुप मुकाबले में एक समान प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड का प्रदर्शन ग्रुप मुकाबले में एक समान रहा है. दोनों टीमें 4-4 मुकाबले में केवल एक-एक मैच हारकर कुल 9 अंक लेकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमों हार का करना पड़ा सामना

सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से हराया और फाइनल में प्रवेश किया. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय महिला टीम की सेमीफाइनल हार के दौरान घड़ी से जुड़े विवाद पर एफआईएच ने माफी मांगी

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के दौरान घड़ी से जुड़े विवाद पर माफी मांगी और कहा कि वह इस घटना की पूरी समीक्षा करेगा. पेनल्टी शूटआउट के दौरान अपना पहला प्रयास चूकने वाली ऑस्ट्रेलिया की रोजी मेलोन को एक और मौका दिया गया क्योंकि स्कोरबोर्ड पर आठ सेकंड की उलटी गिनती शुरू नहीं हुई थी. मेलोन दूसरा मौका मिलने पर नहीं चुकी और उन्होंने अपनी टीम को बढ़त दिला दी. भारत ने सेमीफाइनल का मुकाबला आखिर में शूटआउट में 0-3 से गंवाया. दोनों टीमें नियमित समय तक 1-1 से बराबरी पर थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें