12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सीआरपीएफ ने मनिका जंगल से बरामद किये 9 शक्तिशाली बम

Jharkhand News, Latehar News, Naxal: झारखंड में सोमवार को लातेहार जिला के मनिका थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने 9 शक्तिशाली बम बरामद कर माओवादियों के मंसूूबे पर पानी फेर दिया. मनिका थाना क्षेत्र के एनएच 75 पर दुमुहान मोड़ के समीप जंगल में माओवादियों ने ये बम छिपा रखे थे. सीआरपीएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन में ये बम बरामद किये.

Jharkhand News, Latehar News, Naxal: लातेहार (आशीष टैगोर) : झारखंड में सोमवार को लातेहार जिला के मनिका थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने 9 शक्तिशाली बम बरामद कर माओवादियों के मंसूूबे पर पानी फेर दिया. मनिका थाना क्षेत्र के एनएच 75 पर दुमुहान मोड़ के समीप जंगल में माओवादियों ने ये बम छिपा रखे थे. सीआरपीएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन में ये बम बरामद किये.

केन बम मिलने के बाद रांची से पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित तरीके से इन्हें डिफ्यूज कर दिया. केन बम काफी शक्तिशाली थे. बम डिफ्यूज करने की आवाज दूर तक सुनाई दी. बरवाडीह एसडीपीओ अमरनाथ ने बताया कि 9 केन बम माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छिपा कर रखा था.

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के बाद सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के जवानों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन के दौरान जवानों ने देखा कि जमीन के अंदर से तार निकला हुआ है. वहां पर गहन जांच के बाद केन बम बरामद हुआ. एक के बाद एक 9 बम बरामद हुए. बम निरोधक दस्ता ने सभी बम को डिफ्यूज कर दिया.

Also Read: झारखंड के सारंडा में अनोखा प्रयोग, मछली मारने के लिए इलेक्ट्रिक करंट का इस्तेमाल करते हैं ग्रामीण

एसडीपीओ ने बताया कि 2 बम तीन-तीन किलो के तथा 7 बम दो किलो के थे. ज्ञात हो कि रविवार से ही एनएच 75 पर दुमुहान मोड़ के समीप सीआरपीएफ ने गुप्त सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन चला रखा था. सर्च ऑपरेशन में जवानों ने खोजी कुत्ता को भी लगाया था.

पुलिस ने रोका ट्रैफिक

दुमुहान के समीप बरामद केन बम को विस्फोट करने के दौरान पुलिस ने एक घंटा तक वाहनों का परिचालन रोक दिया था. रांची से मेदिनीनगर जाने वाले वाहनों को दुमुहान पुल के पहले तथा मेदिनीनगर से आने वाले वाहनों को दुमुहान मोड़ के पहले ही रोक दिया था. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.

Also Read: हीटर से पानी गर्म करने के दौरान करंट की चपेट में आये घर के इकलौते बेटे की मौत

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें