22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB Election 2021 से पहले माजिद मास्टर का लेफ्ट पर बड़ा हमला, बोले- CPM अब वामपंथी नहीं

WB Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व नेता माजिद मास्टर ने अपनी ही पार्टी पर बड़ा हमला कर दिया है. कहा है कि फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी से हाथ मिलाने के बाद माकपा अब वामपंथी नहीं रही. उत्तर 24 परगना जिला के बड़े नेता रहे माजिद मास्टर का वास्तविक नाम माजिद अली है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व नेता माजिद मास्टर ने अपनी ही पार्टी पर बड़ा हमला कर दिया है. कहा है कि फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी से हाथ मिलाने के बाद माकपा अब वामपंथी नहीं रही. उत्तर 24 परगना जिला के बड़े नेता रहे माजिद मास्टर का वास्तविक नाम माजिद अली है.

माजिद अली राजनीति की दुनिया में माजिद मास्टर के नाम से ही जाने जाते हैं. वाम मोर्चा सरकार के कार्यकाल में भेड़ी इलाके में उनकी तूती बोलती थी. विरोधी दलों के लिए वह आतंक का पर्याय थे. लेकिन, वर्ष 2015 में उन्होंने अपने कंधे से लाल झंडा का बोझ उतार दिया. माकपा की सदस्यता का नवीकरण भी नहीं करवाया.

माकपा से अपने सारे संपर्क तोड़ लिये हैं, लेकिन राजनीति की खोज-खबर आज भी पहले की तरह ही रखते हैं. उनका कहना है कि वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में जब माकपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था, तभी पार्टी अपने सिद्धांत से भटक गयी. और अब जबकि अब्बास सिद्दीकी को संयुक्त मोर्चा का घटक दल बना लिया है, तो पुराने वामपंथी नेता इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे.

Also Read: West Bengal Poll 2021: भाजपा ने हिरणमय को बनाया दिलीप घोष का ‘उत्तराधिकारी’, बड़जोरा से सुप्रीति को मिला टिकट

माजिद मास्टर कहते हैं कि माकपा जब अब्बास सिद्दीकी की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) के साथ गठबंधन कर सकती है, तो आने वाले दिनों में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से भी हाथ मिला सकती है. दोनों पार्टियों का चरित्र एक जैसा है. मुझे इन दोनों पार्टियों के बीच कोई फर्क नहीं दिखता. यही वजह है कि मुझे लगता है कि आइएसएफ से हाथ मिलाने के बाद माकपा वामपंथी नहीं रही.

माजिद कहते हैं कि मैं 1979 से राजनीति कर रहा हूं. जिन लोगों ने हमें राजनीति का ककहरा सिखाया था, उन्होंने ही वामपंथ और कांग्रेस की विचारधारा का अंतर भी बताया था. उसी अंतर को समझने के बाद हमने माकपा की विचारधारा को अपनाया. जिन्होंने हमें राजनीति में आदर्श का पाठ पढ़ाया था, अब वे इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन, उनकी शिक्षा गलत नहीं थी.

Also Read: Bengal Chunav 2021: ममता बनर्जी के चंडी पाठ पर शुभेंदु का पलटवार, अधीर रंजन ने कहा-बीजेपी से कम ‘हिंदुत्वादी’ नहीं है ममता

उन्होंने कहा कि माकपा आज सारे आदर्शों की तिलांजलि देकर कांग्रेस के साथ गठबंधन कर रही है. इसलिए मैं कहता हूं कि सीपीएम अब वामपंथी नहीं है. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि लंबे अरसे बाद वर्ष 2020 में माजिद मास्टर अपने सासन स्थित घर लौट आये. लेफ्ट के कार्यकाल में उनकी जो हनक थी, अब नहीं रही. कभी स्कूल शिक्षक रहे माजिद मास्टर की अब भेड़ी में भी राजनीतिक पकड़ नहीं रही. खेती-किसानी करके वक्त बिता रहे हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें