15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus Update : झारखंड के चाकुलिया में मिले 17 कोरोना संक्रमित, ट्रैवल हिस्ट्री की हो रही जांच

Jharkhand News : झारखंड में कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. लातेहार व सरायकेला खरसावां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कोरोना ब्लास्ट के बाद पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बताया जा रहा है कि 287 लोगों की जांच में 17 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

Coronavirus Update : झारखंड में कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. लातेहार व सरायकेला खरसावां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कोरोना ब्लास्ट के बाद पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बताया जा रहा है कि चाकुलिया में 287 लोगों की जांच में 17 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. चाकुलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायी गयी हैं. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. सभी कोरोना संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री जांच की जा रही है.

17 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को कोरोना जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 287 लोगों की कोरोना जांच हुई. इसमें 17 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. एक ही दिन में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले सभी लोगों की पहले कोरोना जांच कराई जा रही है. आपको बता दें कि सभी जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से की गई है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन

रैपिड एंटीजन टेस्ट में निकले पॉजिटिव

चाकुलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायी गयी हैं. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी कोरोना संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले सभी लोगों की पहले कोरोना जांच कराई जा रही है. आपको बता दें कि सभी जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से की गई है.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड में पिस्तौल की नोंक पर एक लाख रुपये से अधिक की लूट, जांच में जुटी पुलिस

रांची में 34 नये कोरोना मरीज

रांची में बुधवार को 34 नए कोरोना मरीज मिले हैं. 44 मरीज डिस्चार्ज हुए. कुल एक्टिव मरीज़ 216 हो गए हैं. कुल कोरोना पॉजिटिव केस 115528 है. इनमें कुल डिस्चार्ज मरीज़ 113703 हैं.

Also Read: Jharkhand Monsoon Satra: भाजपा विधायकों के बिना चला सदन, विपक्षी नेताओं ने सदन के बाहर चलाया डमी हाउस

रिपोर्ट : राकेश सिंह, चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel