11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand : कोविड सेंटर से तीन कैदी फरार, एक को पुलिस ने दबोचा

Coronavirus In Jharkhand : पाकुड़ : पाकुड़ जिले में कोरोना संक्रमित तीन विचाराधीन कैदी कोविड सेंटर से फरार हो गये. कोरोना संक्रमित तीन कैदियों के फरार होने की सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस फरार कैदियों को खोजने में जुट गयी है. हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद एक कैदी को पकड़ लिया. दो की तलाश जारी है.

Coronavirus In Jharkhand : पाकुड़ : पाकुड़ जिले में कोरोना संक्रमित तीन विचाराधीन कैदी कोविड सेंटर से फरार हो गये. कोरोना संक्रमित तीन कैदियों के फरार होने की सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस फरार कैदियों को खोजने में जुट गयी है. हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद एक कैदी को पकड़ लिया. दो की तलाश जारी है.

Also Read: Sawan 2020 : बाबा बैद्यनाथ मंदिर केंद्र व राज्य सरकार के आदेश पर खुलेगा, बढ़ेगी और सुरक्षा

नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नगर थाना के सामने स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स को कोविड सेंटर बनाया गया है. यहां से तीन विचाराधीन कैदी फरार हो गये. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक कैदी को दबोच लिया. दो कैदियों की तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कोविड सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद वे कैसे फरार हो गये. इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : पाकुड़ में कोविड सेंटर से तीन कैदी फरार, एक को पुलिस ने दबोचा, झारखंड में कोरोना के कुल 12188 केस

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 822 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 12188 पहुंच गया है. पांच संक्रमितों की मौत भी हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या 115 हो गयी है. राज्य में कुल 4513 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 7560 एक्टिव मामले हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें