21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना की वजह से जेह-तैमूर से दूर हुई करीना कपूर, सोशल मीडिया पर यूं बयां किया अपना दर्द

करीना कपूर खान कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेशन में हैं. इस बीच बेबो को अपने बच्चों की याद सता रही हैं. उन्होंने एक पोस्ट लिखा जो वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus Positive) होने के बाद क्वारंटाइन में हैं. करीना इस बीच अपने बच्चों तैमूर और जेह से मिल नहीं पा रही और उन्हें काफी मिस कर रही हैं. इसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद एक पोस्ट के जरिए बताया. बेबो का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

करीना कपूर खान इस हफ्ते की शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव हो गई थी. उनके साथ ही अमृता अरोड़ा, सीमा खान और महीप कपूर भी इसकी चपेट में आ गई थी. अब क्वारंटाइन में रहते हुए बेबो को अपने बच्चों की याद आ रही है और इस बात का पता उनके लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट से मालूम चल रहा है. जाहिर है एक्ट्रेस अपने बच्चों को मिल नहीं पा रही और ऐसे में उनका दर्द साफ दिख रहा है.

Undefined
कोरोना की वजह से जेह-तैमूर से दूर हुई करीना कपूर, सोशल मीडिया पर यूं बयां किया अपना दर्द 3

एक्ट्रेस करीना कपूर ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘कोविड, मैं तुमसे नफरत करती हूं… मैं अपने बेबीज को मिस कर रही हूं… लेकिन.. जल्दी.. हम फिर मिलेंगे.’ इससे पहले बेबो ने अपने पति सैफ अली खान की एक तसवीर शेयर की थी. फोटो में सैफ अपने घर के छत पर खड़े होकर कॉफी पी रहे थे. ये फोटो एक्ट्रेस ने दूसरी बिल्डिंग से लिया था, जहां वो आइसोलेशन में हैं.

Also Read: KBC 13: अमिताभ बच्चन के सामने हरभजन सिंह हुए इमोशनल, बेटी की ये बातें सुनकर स्टेज पर ही रो पड़े क्रिकेटर

इस पोस्ट में करीना कपूर खान ने लिखा था, ओके तो हम लोग आज भी कोरोना के ऐरा में एक दूसरे के प्यार में हैं. इसे बिल्कुल ना भूलें. ये छुपा हुआ है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही करीना कपूर ने कोविड संक्रमित होने की बात बताई थी. वहीं बाद में बेबो की मेड भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

गौरतलब है कि फिल्ममेकर करण जौहर के घर पर एक पार्टी हुई थी, जो उन्होंने ‘कभी खुशी कभी गम’ के 20 साल पूरे होने पर दी थी. इस पार्टी में वो शामिल हुई थी और कुछ दिन बाद ही बेबो कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel