11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Outbreak in Jharkhand : आज से राज्य में रैपिड एंटीजेन किट से होगी कोरोना की जांच

झारखंड में रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से कोरोना जांच सोमवार से शुरू हो गयी. झारखंड सरकार ने 40 हजार रैपिट किट खरीदे हैं. इनमें से लगभग 15 हजार की आपूर्ति हो गयी है. किट को राज्य के 16 जिलों में भेज दिये गये हैं.

रांची : झारखंड में रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से कोरोना जांच सोमवार से शुरू हो गयी. झारखंड सरकार ने 40 हजार रैपिट किट खरीदे हैं. इनमें से लगभग 15 हजार की आपूर्ति हो गयी है. किट को राज्य के 16 जिलों में भेज दिये गये हैं. रांची,जमशेदपुर, हजारीबाग और धनबाद को 1500-1500 किट दिये गये, जबकि कोडरमा, लोहरदगा, सिमडेगा, बोकारो, रामगढ़,प. सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, पाकुड़ को 800 से 850 किट भेजे गये हैं.

जिलों में जांच आरंभ हो गयी है. रांची में रैपिड किट से सोमवार को 50 लोगों की जांच की गयी. इसमें छह लोग पॉजिटिव मिले हैं. बताया गया कि इस टेस्ट किट से आधे घंटे में ही रिपोर्ट मिल जाती है. इसमें पॉजिटिव केस कन्फर्म बताया जाता है. गौरतलब है कि राज्य के सभी जिलों में ट्रूनेट मशीन से पहले से ही जांच हो रही है. वहीं रिम्स, पीएमसीएच धनबाद, एमजीएम जमशेदपुर व इटकी आरोग्यशाला में आरटीपीसीआर मशीन से भी जांच हो रही है.

सदर अस्पताल व रिम्स में आज से जांच शुरू : रांची के सदर अस्पताल और रिम्स में मेडिकल कर्मी के पॉजिटिव पाये जाने के बाद से दो दिनों से जांच कार्य बंद है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलर्णी ने कहा कि मंगलवार से दोनों जगहों पर जांच शुरू हो जायेगी. इसकी तैयारी कर ली गयी है.

अस्पतालों व कंटेनमेंट जोन को रोज किया जायेगा सैनिटाइज : कोरोना के मद्देनजर अस्पतालों और आसपास के क्षेत्रों को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जायेगा. नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने राज्य के सभी नगर निकायों को इससे संबंधित निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि संक्रमण की आशंका को खत्म करने के लिए सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी करने में कोताही न करें. कंटेंनमेंट जोन और अस्पताल समेत आस-पास के क्षेत्रों में नियमित रूप से सैनिटाइज करें. इधर, सचिव के निर्देशानुसार रांची नगर निगम ने अस्पतालों और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है.

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र : सचिवालय निजी सहायक संयुक्त संवर्ग संघ ने भी मुख्यमंत्री से सचिवालय में फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में कारगर कदम उठाने की मांग की है. संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि लगातार उन लोगों को काम करने में खतरा है. झारखंड आशुलिपिक सेवा संवर्ग के कर्मी टंकण कार्य से लेकर कई महत्वपूर्ण कार्य करते हैं. ऐसे में उन्हें खतरा ज्यादा है. आगंतुक पदाधिकारियों से मिलने के लिए उनके पास बैठ कर इंतजार करते हैं. उन्हें पत्र आदि भी रिसीव करना पड़ता है.

मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि उन्हें रोस्टर के तहत काम दिया जाये. सचिवालय के अंदर सबको प्रवेश करने नहीं दिया जाये. थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजिंग की पूरी व्यवस्था हो. वहीं किसी कर्मी को कोरोना होने पर शेष की जांच की मुकम्मल व्यवस्था हो. अध्यक्ष शशि कुजूर ने मुख्यमंत्री से समस्याओं को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है.

सीएम से मिले कांग्रेसी : बिजली विभाग एवं केईआई कंपनी की लापरवाही की वजह से दुर्घटना मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात की एवं उन्हें ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव व डॉ राजेश गुप्ता शामिल थे.

नहीं मिली वेलफेयर टास्क फोर्स के काम की रिपोर्ट : कोविड-19 के लिए बनी वेलफेयर टास्क फोर्स के कार्यों पर जिलों से रिपोर्ट मांगी गयी है. सभी जिलों को पत्र लिखकर उनके द्वारा कोरोना महामारी को लेकर कराये जा रहे कार्यों का पूरा ब्योरा देने को कहा गया है. जिला प्रशासन के साथ तालमेल कर समाज सेवी संगठनों को कोविड-19 के मद्देनजर कार्य करने थे. यह रिपोर्ट टास्क फोर्स के नोडल पदाधिकारी मनरेगा आयुक्त ने मांगी है.

उन्होंने कहा है कि रिपोर्ट की आवश्यकता है. ताकि इसे नीति आयोग के साथ साझा किया जा सके. पर अब तक अधिकतर जिलों से रिपोर्ट नहीं मिली है. नोडल पदाधिकारी ने कहा कि अभी कोरोना का संक्रमण काफी बढ़ा हुआ है. ऐसे में यह आवश्यक है कि लगन के साथ काम हो, ताकि हम कोविड-19 से निपट सकें. उन्होंने यह भी लिखा है कि समाजसेवी संगठनों की ओर से काफी सराहनीय कार्य पूरे राज्य में किये गये हैं.

झामुमो में शामिल हुए : रांची. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के आवास पर कई युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम व सचिव डॉ हेमलाल मेहता ने सभी का स्वागत किया. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी को ऐसे होनहार पढ़े-लिखे नौजवानों की जरूरत है. मौके पर रोशन खलखो, मो इम्तियाज समेत कई लोग मौजूद थे.

कोविड अस्पताल में कर्मी के लिए वार्ड हो : सीसीएल की संयुक्त सलाहकार संचालन समिति के सदस्य सह सीटू नेता आरपी सिंह ने सीसीएल के सीएमडी को पत्र लिख कर गांधीनगर कोविड अस्पताल में कोल इंडिया के कर्मियों के लिए वार्ड आरक्षित करने का आग्रह किया है. ज्ञात हो कि वहां पूरा वार्ड भर गया है. हाल ही में सीसीएल के दो अफसर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर किसी तरह उन्हें भर्ती किया गया.

श्री सिंह ने लिखा है कि जेबीसीसीआइ समझौते और कोल इंडिया मेडिकल अटेंडेंस रूल्स के तहत सीसीएल कर्मी (अधिकारी एवं कामगार) अपना इलाज सीसीएल/कोल इंडिया के अस्पतालों में कराने के हकदार हैं. प्रबंधन की भी जिम्मेवारी है कि वह उनके इलाज की व्यवस्था करे. अगर सीसीएल के किसी भी अस्पताल को राज्य सरकार कोविड अस्पताल घोषित कर अपने अधीन लेती है, तो उन अस्पतालों में 25 बेड सीसीएल कर्मियों के लिए उपलब्ध कराया जाये.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें