12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WB News : बर्दवान विवि में छात्रों व गार्डों के बीच झड़प से उत्तेजना

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने अस्थायी कर्मचारियों(सुरक्षा गार्ड) ने उन्हें रोक दिया, जिससे विद्यार्थी भड़क गये. सुरक्षा गार्डों से उनकी धक्का-मुक्की हुई, फिर देखते-देखते हाथापाई होने लगी. उत्तेजना के मद्देनजर बर्दवान पुलिस वहां पहुंची और स्थिति नियंत्रित की.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान के बर्दवान विश्वविद्यालय (Burdwan University) के राजबाटी परिसर में छात्र-छात्राओं और सुरक्षा गार्डों के बीच बुधवार को रजिस्ट्रार कार्यालय के समक्ष झड़प हो गयी. घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में उत्तेजना रही. बताया गया है कि बीते कई दिनों से कैंपस में छात्रों को विभिन्न मुद्दों को लेकर शिकायतें थी. विद्यार्थी बर्दवान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से शिकायत करने आये. तभी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने अस्थायी कर्मचारियों(सुरक्षा गार्ड) ने उन्हें रोक दिया, जिससे विद्यार्थी भड़क गये. सुरक्षा गार्डों से उनकी धक्का-मुक्की हुई, फिर देखते-देखते हाथापाई होने लगी. उत्तेजना के मद्देनजर बर्दवान पुलिस वहां पहुंची और स्थिति नियंत्रित की.

रजिस्ट्रार ऑफिस के सामने की घटना

ध्यान रहे कि बर्दवान विश्वविद्यालय के लॉ विभाग के कई छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से मिलने आये थे, लेकिन सुरक्षा गार्डों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. हालांकि कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय के विधि विभाग में ममता बनर्जी व अभिषेक के लगे राजनीतिक पोस्टरों को उतार दिया गया था, जिससे कैंपस में भी माहौल गरम था. इस बाबत पूछने पर छात्रों ने कहा कि इसमें राजनीतिक मुद्दा नहीं है.

Also Read: West Bengal : पूर्व बर्दवान जिला स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिष्ठित डेयरी उत्पाद पर लगायी रोक
पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित

हम यहां रजिस्ट्रार से अराजनीतिक मुद्दों को लेकर शिकायत करने आये थे. लेकिन हमें गार्डों ने अंदर नहीं जाने दिया. वहीं, रजिस्ट्रार सुजीत कुमार चौधरी ने कहा कि छात्रों का एक समूह अनुमति के बिना कार्यालय में घुस आया. उनसे कहा कि दो-चार प्रतिनिधि आकर बात करें, लेकिन उन छात्रों ने धक्का दे दिया. ऐसे में विश्वविद्यालय के अस्थायी सुरक्षाकर्मियों को बचाव में उतरना पड़ा. बाद में पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की. गौरतलब है यह मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है.

Also Read: WB : बर्दवान स्टेशन पर हुए हादसे के बाद पूर्व रेलवे ने बदहाल हो चुकी 60 पानी की टंकियों को तोड़ने का दिया आदेश

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel