9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सड़क पर बनाया सुरक्षा घेरा, ऊंची कीमत पर बिक्री करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश

जानलेवा कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद भी सड़कों पर उतर आयीं हैं और लोगों को बीमारी से बचाव के लिए जागरूक कर रही हैं. गुरुवार को अपराह्न कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा को साथ लेकर वह महानगर के विभिन्न बाजारों में पहुंचीं और लोगों को समझाया कि वे एक दूसरे से दूर रहें.

कोलकाता : जानलेवा कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद भी सड़कों पर उतर आयीं हैं और लोगों को बीमारी से बचाव के लिए जागरूक कर रही हैं. गुरुवार को अपराह्न कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा को साथ लेकर वह महानगर के विभिन्न बाजारों में पहुंचीं और लोगों को समझाया कि वे एक दूसरे से दूर रहें. सबसे पहले मुख्यमंत्री बड़ाबाजार के पोस्ता बाजार में पहुंचीं. यहां सब्जी, फल की थोक बिक्री होती है. मुख्यमंत्री ने हिंदी में लोगों को बताया कि वे एक दूसरे से दूर रहें और कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखें.

एक सब्जी विक्रेता के सामने जब मुख्यमंत्री पहुंचीं, तो वहां लोग लाइन लगा कर सब्जियां खरीद रहे थे. तब उन्होंने कुछ लोगों को फटकार भी लगायी और वहां सब्जी विक्रेता के पास पड़े ईंट को उठा कर जमीन पर गोल सुरक्षा घेरा बनायी, दूसरा घेरा उन्होंने कम से कम एक मीटर की दूरी पर और इसी तरह से तीसरा और चौथा घेरा बनाया. मुख्यमंत्री ने सब्जी विक्रेता को समझाया कि जो लोग सब्जी खरीदने आयें, उन्हें सुरक्षा घेरे में खड़े रखिये. आप भी दूर से सब्जी दीजिए. किसी का भी हाथ किसी से नहीं छूना चाहिए. यहां से जानबाजार में भी मुख्यमंत्री पहुंचीं.

वहां भी उन्होंने लोगों से बातचीत की और एक दूसरे से दूर रह कर सामान खरीदने की नसीहत दी. वहां भी मुख्यमंत्री ने जमीन पर सुरक्षा घेरा बनाया. कुछ बाजारों में लोगों ने ममता बनर्जी को देख कर शिकायत की कि अधिक कीमत पर सामान बेचे जा रहे हैं. तब सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी कोई भी शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने लोगों से कहा कि कुछ भी समस्या होती है, तो पुलिस को सूचना दें, तुरंत मदद मिलेगी. इसी तरह से उन्होंने कई और बाजारों का दौरा किया. उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विभिन्न अस्पतालों का औचक दौरा किया था और लोगों के इलाज की तैयारियों को देखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें