7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: खूंटी के चिह्नित 7 आरोपियों पर लगेगा CCA, क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिए निर्देश

खूंटी एसपी ने क्राइम मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही जिले में क्राइम की रोकथाम को लेकर अधिकारियों को कई टास्क भी दिए. इस दौरान करीब सात अपराधियों पर CCA लगाने की बात भी कही गयी.

Jharkhand Crime News: खूंटी एसपी ऑफिस में मंगलवार को एसपी अमन कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग की गयी. इस दौरान पिछले महीने दर्ज हुए मामलों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गयी. एसपी ने बताया कि जिले में निष्पादित मामलों की संख्या दर्ज मामलों से अधिक है. वारंट-कुर्की का निष्पादन भी अधिक किया गया है.

चिह्नित अपराधियों पर निगरानी रखने का निर्देश

एसपी अमन कुमार ने कहा कि पिछले साल NDPS, हत्याकांड, नक्सल सहित अन्य कांडों में आरोपी रहे अपराधियों का सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी गयी थी. जिसमें कई ऐसे अपराधी को चिह्नित किया गया है जिनपर निगरानी रखने की आवश्यकता है. इसके लिए संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया.

करीब सात अपराधियों पर लगेगा CCA

पिछले क्राइम मीटिंग में तीन अपराधियों पर CCA लगाने के लिए कहा गया था. उसका प्रस्ताव आ गया है. वहीं, तीन-चार नये अपराधियों को भी चिह्नित किया गया है जिसपर CCA लगाया जायेगा. वहीं, मीटिंग में चर्चा हुई कि नक्सल मामले को लेकर पिछले छह माह में बेल पर बाहर निकले नक्सलियों की सूची 15 दिन पूर्व ही थाना प्रभारियों को दिया गया था. उनका अभी की गतिविधि का सत्यापन किया गया है. पासपोर्ट के सत्यापन के मामले सभी निष्पादित किया गया है.

Also Read: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में चार आरोपियों को गुमला में 20 साल की सजा, 50 हजार का जुर्माना

सभी थाना प्रभारियों को निर्देश

कोर्ट के मामले को लेकर भी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. स्पीडी ट्रायल के भी 14-15 केस चिह्नित किये गये हैं. स्पीडी ट्रायल में नये मामलों को लाने का निर्देश दिया गया. तीन साल से पुराने मामले बहुत कम बचे हैं. उनकी संख्या 10 से कम रह गयी है. बड़ी नक्सलियों के गिरफ्तारी के लिए निर्देष दिया गया है. बड़े नक्सलियों की जमानत देने वालों का भी सत्यापन करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. उनसे एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गयी है. सभी संस्थानों की सुरक्षा-व्यवस्था की रिपोर्ट भी मांग गयी है. मौके पर सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें