15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के बाल सुधार गृह में केयरटेकर पर हमला, साड़ी के सहारे बालकनी से उतरकर भागी युवती

शुक्रवार को सुबह-सुबह अंजनी देवी के सिर पर इस 25 वर्षीय युवती ने कई बार हमला किया. अंजनी देवी लहूलुहान हो गयी, तो वह साड़ी के सहारे बालकनी से कूदकर फरार हो गयी. सुबह 7 बजे जब बालगृह के कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली, तो अंजनी देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

झारखंड (Jharkhand) के एक बालगृह में केयरटेकर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. मामला कोडरमा जिला (Koderma News) के तिलैया थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी वार्ड संख्या 16 में बालगृह कोडरमा (Bal Griha Koderma) का संचालन किया जाता है. यहां किड्स फैसिलिटी के रूप में रह रही युवती ने बालगृह की केयरटेकर अंजनी देवी के सिर पर हमला कर दिया.

सुबह 7 बजे बालगृह कोडरमा में केयरटेकर पर हुआ हमला

बताया जाता है कि शुक्रवार (30 सितंबर 2022) को सुबह-सुबह अंजनी देवी के सिर पर इस 25 वर्षीय युवती ने कई बार हमला किया. अंजनी देवी लहूलुहान हो गयी, तो वह साड़ी के सहारे बालकनी से कूदकर फरार हो गयी. सुबह 7 बजे जब बालगृह के कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली, तो अंजनी देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोडरमा सदर अस्पताल में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.

Also Read: Jharkhand: कोडरमा में हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया

बेहतर इलाज के लिए केयरटेकर को रिया रांची रेफर

बालगृह कोडरमा के कर्मियों ने बताया कि युवती को 4 दिन पहले बालगृह लाया गया था. कर्मियों ने बताया कि फिलहाल गंभीर रूप से घायल केयरटेकर का सदर अस्पताल में इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. सीसीटीवी की जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा.

Also Read: Jharkhand news: आर्मी जवान बनकर कोडरमा में होटल संचालक से लाखों की ठगी, तरीका जानकर आपका सिर चकरा जाएगा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel