21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर के गीडा में जल्द स्थापित होगा कैंपा कोला का बॉटलिंग प्लांट, कंपनी ने गीडा से 30 एकड़ और जमीन मांगी

रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड कैंपा कोला को बनाने वाली कंपनी प्योर ड्रिंक्स से यह ब्रांड खरीद लिया है. रिलायंस कंपनी इसे नए सिरे से लॉन्च करने की तैयारी में हैं. पेप्सीको का बॉटलिंग प्लांट जैसे वरुण बेबरेंजेज की ओर से लगाया जा रहा है.

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गीडा में जल्द ही कैंपा कोला का बॉटलिंग प्लांट स्थापित होने जा रहा है. यह सन 1970 और 1980 के दशक का सबसे चर्चित ब्रांड कैंपा कोला है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड नए सिरे से इसे लांच कर रहा है. जल्द ही सॉफ्ट ड्रिंक के एक भारतीय ब्रांड का बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने की योजना को अंतिम रूप दिए जाने वाला है. रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड कैंपा कोला को बनाने वाली कंपनी प्योर ड्रिंक्स से यह ब्रांड खरीद लिया है. रिलायंस कंपनी इसे नए सिरे से लॉन्च करने की तैयारी में हैं. पेप्सीको का बॉटलिंग प्लांट जैसे वरुण बेबरेंजेज की ओर से लगाया जा रहा है. उसी तरह से इस देसी ब्रांड कैंपा कोला का बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने की जिम्मेदारी आरआईएल की ओर से एक मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स को दी गई है. इसे स्थापित करने के लिए माइक्रोमैक्स कंपनी ने गीडा के प्रबंधन से बातचीत शुरू कर दी है.

कंपनी ने गीडा से 30 एकड़ और जमीन मांगी

इस बॉटलिंग प्लांट को स्थापित करने के लिए 30 एकड़ जमीन की जरूरत है. कंपनी ने गीडा से 30 एकड़ जमीन की मांग की है. कंपनी के प्रतिनिधि जल्द ही जमीन को देखने के लिए गोरखपुर आएंगे. गीडा के सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया कि गीडा में एक और बॉटलिंग प्लांट लगाने को लेकर कंपनी ने संपर्क किया है. माइक्रोमैक्स कंपनी के अधिकारी ने बॉटलिंग प्लांट को लेकर संपर्क किया है और जल्द ही कंपनी के प्रतिनिधि गोरखपुर आएंगे. उन्होंने बताया कि बॉटलिंग प्लांट को बनाने के लिए 30 एकड़ जमीन की मांग उन्होंने की है. प्राथमिकता पर जमीन उपलब्ध कराई जाएगी. कुछ और कंपनियों से भी बात की जा रही हो.

Also Read: वाराणसी में पत्थरबाजी के बाद लाठीचार्ज, किसानों पर पुलिस ने बरसायी जमकर लाठियां, जानें पूरा मामला
कंपनी प्योर ड्रिंक ने देसी ब्रांड कैंपा कोला लांच किया

बताते चलें देश में इस समय सॉफ्ट ड्रिंक के बाजार में कोका कोला और पेप्सिको कंपनी का कब्जा है. देश में सबसे पहले कोका कोला का उत्पाद शुरू हुआ था. लेकिन आपातकाल के बाद जब इस विदेशी ब्रांड का उत्पादन देश में बंद करा दिया गया तो इसे भारत में इसका पहला उत्पादन करने वाली कंपनी प्योर ड्रिंक ने देसी ब्रांड कैंपा कोला लांच किया. भारत में डेढ़ दशक तक लोगों के जुबान पर इसका नाम था उदारीकरण के दौर में एक बार फिर कोका कोला की वापसी हुई उसके बाद पेप्सीको ने भी भारत में अपना उत्पादन शुरू किया. जिसके बाद इन्हीं दोनों कंपनियों का नाम बाजार में था. अब आरआईएल की ओर से कैंपा कोला ब्रांड खरीदने के बाद इसे नए सिरे से लांच किया जा रहा है. गोरखपुर में इसे लांच करने की तैयारी चल रही है.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel