मुख्य बातें
Buddha purnima 2020, Date and Time, shubh muhurat, Puja Vidhi, Lord Vishnu: सनातन धर्म में बुद्ध पूर्णिमा का खास महत्व है. वैशाख माह की पूर्णिमा को ही भगवान बुद्ध का धरती पर अवतरण हुआ था. इस बार पूर्णिमा 7 मई को है. इस बार इस दिन खास संयोग बन रहा है. 205 सालों बाद पूर्णिमा पर शनि, राहु-केतु एक सीध में हैं. यह एक दुर्लभ महासंयोग है.
