14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएफ स्थापना दिवस : हजारीबाग में अमित शाह, आज इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री

झारखंड के हजारीबाग जिले में बीएसएफ स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन है. यह कार्यक्रम झांसी रानी परेड मैदान में होगा, जहां गृहमंत्री अमित शाह परेड की सलामी लेंगे. आइए देखते हैं झारखंड में अमित शाह के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल.

BSF Foundation Day: बीएसएफ का स्थापना दिवस समारोह एक दिसंबर की सुबह 9.55 बजे शुरू होगा. झांसी रानी परेड मैदान में समारोह आयोजित किया जायेगा. परेड की सलामी गृहमंत्री अमित शाह लेंगे. बीएसएफ के सभी फ्रंटियर के महिला-पुरुष की टुकड़ियां भाग लेंगे. जवानों द्वारा कई हैरत अंगेज करतब दिखाये जायेंगे. बीएसएफ एयरविंग हेलीकॉप्टर, ऊंट व घुड़सवारी दस्ते, मोटरसाइकिल टीम, डॉग दस्ता, पैरागैलाइडिंग समेत अन्य दस्तों का भी प्रदर्शन होगा. बीएसएफ के जवानों को सम्मानित भी किया जायेगा. कार्यक्रम 12 बजे तक होगा. इसके बाद गृहमंत्री प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल हजारीबाग के विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण करेंगे. दोपहर एक से दो बजे तक बीएसएफ जवानों के साथ भोजन की व्यवस्था है. दोपहर दो बजे गृहमंत्री रांची के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. सीमा सुरक्षा बल हेलीपैड से 2.40 बजे दोपहर रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह ने की बैठक

गृहमंत्री अमित शाह सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र मेरू के सभागार में बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक की. बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल समेत सभी आलाधिकारी शामिल हुए. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शाम छह बजे बीएसएफ मेरू हजारीबाग पहुंचे. गृहमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक के बाद राज्यपाल से मुलाकात की.

केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत

हजारीबाग केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र मेरू हजारीबाग गुरुवार शाम 4.20 बजे पहुंचे. बीएसएफ परिसर में बने हेलीपैड में हैलीकॉप्टर से उतरने के बाद भाजपा के मंत्री, विधायक व अधिकारियों ने केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया. अमित शाह को केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल, एडीजी सोनाली मिश्रा, एडीजी रवि गांधी, मेरू बीएसएफ के महानिरीक्षक केएस बन्याल, डीआइजी नरेंद्र कुमार, डीसी नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चोथे, एसडीओ विद्या भूषण कुमार, विधायक जेपी पटेल, मनीष जासवाल, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुदेश चंद्रवंशी, सुनील मेहता, भैया अभिमन्यु प्रसाद, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, टु्न्नू गाेप, चंद्रनाथ भाई पटेल, उदयभान नारायण सिंह, हरीश श्रीवास्तव, रौशनी तिर्की, विवेक बरियार, गणेश यादव, केपी ओझा, सांवरमल अग्रवाल, देवकी महतो सभी भाजपा नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया.

Also Read: झारखंड में अमित शाह, पाकिस्तान बॉर्डर पर शहीद हुए किशन दुबे की माता को आज करेंगे सम्मानित

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel