35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल बार्डर से हो रही मटर की तस्करी, सीमा सुरक्षा बल ने महाराजगंज में दो वाहन जब्त किए, कस्टम को सौंपे

भारत नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों ने भारत से तस्करी कर सूखी मटर नेपाल ले जा रहे दो वाहनों को जब्त किया. दोनों वाहनों के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. इन पिकअप वाहनों पर 167 बोरी सूखी मटर लदी हुई थी.

महाराजगंज : सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने महाराजगंज जिले के निचलौल थाना अंतर्गत इंडो नेपाल बॉर्डर पर तस्करी कर ली जाए जा रही मटर की बड़ी खेप बरामद की है. जिसके बाद एसएसबी जवानों ने मटर लड़ी दो पिकअप के साथ चालकों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने के बाद कस्टम को सौप दिया है. एसएसबी को सूचना मिली थी कि तस्कर भारत से नेपाल पिकअप से सूखा मटर ले जाने वाले हैं.जिसके बाद एसएसबी ने यह कार्रवाई की है. बताते चले सीमा सुरक्षा बल झूलनीपुर प्रभारी उपनिरीक्षक जवाहरलाल राय ने बताया कि उन्हें मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी की. रात में मटरा गांव के समीप से तस्कर भारत से नेपाल पिकअप से सूखा मटर ले जाने वाले हैं.जिनको गंभीरता से लेते हुए जवाहरलाल राय ने एक विशेष नाका दल का गठन किया और आवश्यक निर्देश देकर बॉर्डर पर तैनात कर दिया.

Also Read: Gorakhpur News : CM ने 300 लोगों की सुनीं समस्या, जरूरतमंदों को आवास का दिया आदेश
रात 12:00 बजे इंडो नेपाल बॉर्डर पार करने की कोशिश

रात के करीब 12:00 बजे बॉर्डर पर तैनात दल ने देखा की गाड़ियों की कुछ लाइट आ रही है थी. जो भारत से नेपाल का रुख किए हुए हैं. इसको देख विशेष नाका दल सतर्क हो गया और गाड़ियों को नजदीक आने पर टार्च की लाइट से रुकने का इशारा किया.तो जवानों को देख पिकअप चालक गाड़ी को रोककर गाड़ी से उतर कर भागने लगे.लेकिन पहले से ही सतर्क नाका दल ने घेराव कर उनको पकड़ लिया. सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम रंजन श्रीवास्तव पुत्र तूफानी आयु 19 वर्ष पता पिपरहवा पोस्ट ओडवलिया थाना ठूठीबारी जिला महाराजगंज और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सैफ अली पुत्र मिराजुद्दीन अयू 19 वर्ष गांव बढ़ईपुरवा पोस्ट मेघौली थाना निचलौल जिला महाराजगंज बताया.एसएसबी ने उनके पास से 167 बोरी सूखा मटर दो अदद पिकअप जिनका नंबर UP56 AT 4691 तथा दूसरे गाड़ी का नंबर UP56 AT 5324 बरामद किया है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें