20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नया बाजार के व्यवसायी बॉबी के घर अपराधियों ने फेंका बम, घर में रखे सामान जले

Crime news in Jharkhand, Dhanbad news : धनबाद जिला अंतर्गत बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार न्यू रमजान कॉलोनी निवासी एक व्यवसायी कफिल शमीम ऊर्फ बॉबी के घर शनिवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने बम फेंक कर दहशत फैलाने की कोशिश की. हालांकि, जिस वक्त अपराधियों ने बम फेंका, उस वक्त परिवार को कोई सदस्य उस कमरे में नहीं था.

Crime news in Jharkhand, Dhanbad news : धनबाद : धनबाद जिला अंतर्गत बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार न्यू रमजान कॉलोनी निवासी एक व्यवसायी कफिल शमीम ऊर्फ बॉबी के घर शनिवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने बम फेंक कर दहशत फैलाने की कोशिश की. हालांकि, जिस वक्त अपराधियों ने बम फेंका, उस वक्त परिवार को कोई सदस्य उस कमरे में नहीं था.

वहीं, बम विस्फोट से उक्त कमरे में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस संबंध में व्यवसायी बॉबी ने बैंक मोड़ थाना में घटना की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. पुलिस मामले को शरारती तत्वों से जोड़ कर देख रही है. वहीं, इस घटना के बाद मुहल्ले में दहशत है. पीड़ित का पूरा परिवार डरा-सहमा है.

Also Read: बांकुड़ा थाने की पुलिस पहुंची देवघर, हत्या के आरोपी को पिस्टल व गोली के साथ किया गिरफ्तार
क्या है मामला

बॉबी ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात भोजन के बाद घर में सभी सो रहे थे. देर रात 1: 55 बजे घर के आगे बने गेस्ट रूम में अज्ञात अपराधियों ने बम विस्फोट किया. विस्फोट से कमरे के परदों में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने कमरे में रखे सोफा सेट समेत अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया. शोर सुन आस- पड़ोस के लोग भी जुट गये और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में उक्त कमरे में रखा लगभग सारा सामान जल गया.

उन्होंने बताया कि इसके पहले भी दीपावली के दिन किसी ने उनके घर पर बम फेंका था. इस बार भी उन्हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जबकि उनका व उनके परिवार का किसी से कोई दुशमनी नहीं है. इस संबंध में बैंक मोड़ थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि शरारती तत्वों ने उनके घर में सुतली बम फेंका है. इसके कारण कई सामान जल गये हैं. मामले की जांच की जा रही है. जो भी इसमें संलिप्त हैं उसे पकड़ा जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel