ePaper
Live Updates

Bollywood & TV LIVE Updates : अनुष्का शर्मा ने लंदन से शेयर की तसवीर, Indian Idol 12 में नजर आएंगे ये सिंगर्स

5 Jun, 2021 9:30 pm
विज्ञापन
Bollywood & TV LIVE Updates : अनुष्का शर्मा ने लंदन से शेयर की तसवीर, Indian Idol 12 में नजर आएंगे ये सिंगर्स

Bollywood & TV LIVE Updates : करीना कपूर ने हेल्थकेयर वर्कर्स का एक वायरल वीडियो शेयर किया है जिसमें हेल्थकेयर वर्कर्स झिंगाट गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है. वहीं दूसरी तरफ महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत चुके कलाकार और निर्माता मुकेश खन्ना अपना कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं जिसकी चर्चा हो रही है. हालांकि साल 2020 में उन्होंने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को बेहूदा बता बताया था. बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए बने रहे हमारे साथ...LIVE Updates :

विज्ञापन
Auto-updating every 30s
9:30 PM. 5 Jun 219:30 PM. 5 Jun

हिमेश रेशमिया ने शेयर किया एलबम ‘सुरूर 2021’ का फर्स्ट लुक

सिंगर हिमेश रेशमिया के फैंस के लिए गुड न्यूज हैं. हिमेश अपना नया एलबम सुरूर 2021 लेकर आ रहे हैं इसका फर्स्ट टीजर मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है. हिमेश ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, सुरूर 2021 एल्बम का टीजर पोस्टर. ढेर सारा प्यार.

9:30 PM. 5 Jun 219:30 PM. 5 Jun

एक्टर पर्ल वी पुरी को मिली जमानत

टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी को अब जमानत मिल गई है और ये जानकारी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर दी. करिश्मा ने पर्ल वी पुरी के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “सत्यमेव जयते! हमेशा सच्चाई की जीत होती है और पर्ल जीत गया है…गॉट द बेल पर्ल वी पुरी.

एकता कपूर ने किया पर्ल वी पुरी को सपोर्ट

एकता कपूर ने पर्ल वी पुरी पर लगे रेप और छेड़छाड़ के आरोपों पर कहा, क्या मैं किसी बच्चे के साथ छेड़खानी करने वाले…या किसी प्रकार के छेड़छाड़ करने वाले का समर्थन करूंगा? लेकिन मैंने पिछली रात से अब तक जो देखा, वह मानवीय भ्रष्टता में पूर्ण रूप से निम्न था.मानवता इस स्तर तक कैसे जा सकती है? जो लोग एक-दूसरे से परेशान हैं, वे किसी तीसरे व्यक्ति को अपनी लड़ाई में कैसे घसीट सकते हैं? एक इंसान दूसरे इंसान से कैसे भिड़ सकता है और ऐसा कैसे कर सकता है? बच्चे/लड़की की मां के साथ कई कॉलों के बाद, जिन्होंने खुले तौर पर कहा कि पर्ल शामिल नहीं था और यह उसका पति है जो अपने बच्चे को रखने के लिए कहानियां बनाने की कोशिश कर रहा है और साबित करता है कि सेट पर एक कामकाजी मां अपने बच्चे की देखभाल नहीं कर सकती है. मुझे फैसला करने का कोई अधिकार नहीं है, अदालत तय करेगी कि कौन सही है और कौन गलत. मेरी राय केवल उसी से आती है जो कल रात लड़की की माँ ने मुझसे कही थी और वह है – पर्ल मासूम है …

करीना कपूर ने शेयर किया हेल्थकेयर वर्कर्स का डांस वीडियो

कोरोना वायरस महामारी के बीच डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार परिश्रम कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में, डॉक्टरों, मेडिकल छात्रों, एक-दूसरे को खुश करने के लिए डांस और गाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे। इसी तरह, करीना कपूर खान ने अब मुंबई के एक COVID-19 केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों के Zingaat पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो एक कार्यक्रम का है जो नेस्को (मुंबई) कोविड -19 सेंटर के संचालन के एक वर्ष के अवसर पर आयोजित किया गया था. करीना कपूर खान ने कैप्शन में लिखा, “आज के लिए सकारात्मकता की खुराक. सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को ज्यादा शक्ति और प्यार जिन्होंने हमें सुरक्षित रखने के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया है.”

Bollywood & TV LIVE Updates : अनुष्का शर्मा ने लंदन से शेयर की तसवीर, Indian Idol 12 में नजर आएंगे ये सिंगर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें