22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saroj khan Death, Updates: सरोज खान का निधन, जब एक अभिनेत्री की वजह से छिन गया था काम

Bollywood choreographer Saroj Khan Death, Live Updates : साल 2020 लगातार एक के बाद एक झटके दे रहा है. हाल ही बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सबको चौंका दिया था. अब एक और बुरी खबर सुनने में आ रही है मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया है. सांस लेन में शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार देर रात 1.52 बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. कोरियोग्राफर सरोज खान गंभीर मधुमेह और संबंधित बीमारी से पीड़ित थीं. उनकी मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. उनकी मौत पर बॉलीवुड से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब सुबह 7 बजे मलाड स्थित कब्रिस्तान में सरोज ख़ान को दफनाया गया. जानें पल- पल की अपडेट्स...

लाइव अपडेट

सरोज खान ने कंगना रनौत का इस तरह से दी थी हिम्मत

अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि कोरियोग्राफर सरोज खान उनकी मां की तरह थीं. उनमें प्रतिभा कूट-कूटकर भरी थी. उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे. युवा महिलाओं से उनका अलग तरह का लगाव था. वह नये लोगों को न केवल प्रमोट करती थीं, बल्कि उनका बचाव भी करती थीं. एक बार सरोज खान ने उनसे कहा था, ‘आनंद से रहो. बहुत ज्यादा तनाव लेने की जरूरत नहीं है. ऐसा करोगी, तो तुम इंडस्ट्री के चक्रव्यूह में फंस जाओगी.’

जब कैटरीना की वजह से सरोज खान का छिन गया था काम...

कैटरीना देखने में अच्छी लगती है मुझे भी उनके साथ काम करने का मौका मिला था. मैं फिल्‍म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में काम करने वाली थी लेकिन जैसे ही शूट शुरू होने वाला था, उन्होंने मेकर्स से कहा कि वह बिना रिहर्सल के गाने को नहीं शूट करेंगी. इसके बाद मेरा काम प्रभुदेवा को दे दिया गया.

Saroj Khan Death : जब कैटरीना की वजह से सरोज खान का छिन गया था काम...

तीन दिन बाद रखी जाएगी प्रार्थना सभा

सरोज ख़ान को मुंबई की मिट्टी में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया. उनकी बेटी ने बताया तीन दिन बाद एक प्रार्थना सभा रखी जाएगी.तीन दिन बाद रखी जाएगी प्रार्थना सभा

कंगना रानौत ने किया इमोशनल पोस्ट

मणिकर्णिका' के सेट से सरोज खान के साथ कंगना की टीम द्वारा एक फोटो शेयर की है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने ट्वीट किया है, 'एक दुर्लभ कलाकार और एक असाधारण गुरु, सरोज खान जी ने कई सुपरस्टार की जर्नी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, तनु वेड्स मनु के 'जुगनी' और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में 'घनी बावरी' में उनकी कोरियोग्राफी हमेशा याद की जाएगी. मणिकर्णिका में उनके साथ काम करने के लिए भी कंगना रानौत ने याद किया. कंगना हमेशा सरोज खान के योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेंगी.

डायरेक्टर सुभाष घई ने कहा, दुखी हूं मैं आज

डायरेक्टर सुभाष घई ने सरोज खान की मौत पर कहा, मेरा सबसे बड़ा निजी लॉस. मेरी सिनेमा यात्रा का अटूट महत्वपूर्ण भाग सरोज जी. भारतीय सिनेमा में क्लासिकल डांस को कायम रखने वाली आखिरी कड़ी सरोज खान. परिवर्तन आया है, परिवर्तन आयेगा, लेकिन सरोज खान नहीं आयेगी. हम सब उनके विद्यार्थी बनकर ही मास्टर बने हैं. सिनेमा हमेशा उनको याद रखेगा. मेरे पास कुछ कहने के शब्द नहीं है. बस दुखी हूं मैं आज.

Saroj Khan Death, Updates: सरोज खान का निधन, जब एक अभिनेत्री की वजह से छिन गया था काम
Saroj khan death, updates: सरोज खान का निधन, जब एक अभिनेत्री की वजह से छिन गया था काम 1

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी का ट्वीट

डायरेक्टर हंसल मेहता ने लिखा

अंतिम विदाई में करीबी लोग शामिल हुए थे

कोरोना वायरस महामारी के चलते सरोज खान के जनाजे में सिर्फ 50 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत थी. जिसमें उनकी अंतिम यात्रा में करीबी और परिवार के लोग ही शामिल हुए.

]

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का ट्वीट

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने ये लिखा

इंटरव्यू में बताया था कैसे हुई थीं उनकी शादी

सरोज खान ने मास्टर बी. सोहनलाल से शादी की थी. दोनों की उम्र में 30 साल का अंतर था. शादी के वक्त सरोज की उम्र 13 साल थी. सोहनलाल की ये दूसरी शादी थी. पहली शादी से उनके चार बच्चे थे. सरोज खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'मैं उन दिनों स्कूल में पढ़ती थीं तभी एक दिन मेरे डांस मास्टर सोहनलाल ने गले में काला धागा बांध दिया था और मेरी शादी हो गई थी.'

Saroj khan Death : निधन से पहले ये थी सरोज खान की आखिरी पोस्ट, सुशांत सिंह राजपूत को दी थी श्रद्धांजलि

मलाड के कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ए-ख़ाक

सरोज ख़ान को मुंबई की मिट्टी में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब सुबह 7 बजे मलाड स्थित कब्रिस्तान में सरोज ख़ान को दफनाया गया. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सरोज ख़ान की बेटी सुकैना ख़ान ने बताया कि तीन दिन बाद प्रार्थना रखी जाएगी.

सरोज ख़ान का अंतिम पोस्ट

सरोज ख़ान का अंतिम सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत को याद किया था. बता दें कि 14 जून रविवार को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

माधुरी दीक्षित का इमोशनल पोस्ट

फराह खान का ट्वीट

कोरियोग्राफर फराह खान ने ट्वीट किया किया सरोज जी की आत्मा का शांति मिले. आप कई लोगों के लिए प्रेरणा थे, आप मेरी भी प्रेरणा थे धन्यवाद.

मधुर भंडारकर ने लिखा

‘सुबह उठा तो पता चला कि सरोज जी अब हमारे बीच नहीं रहीं. फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और ट्रेंड सेटर कोरियोग्राफर थीं. उनके परिवार और चाहने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. हमें आपकी याद आएगी. RIP.’

Saroj Khan Death: बॉलीवुड में शोक की लहर, अमिताभ बच्चन ने कही यह बात

एक्टर अनुपम खेर ने ये लिखा

‘डान्स की मल्लिका सरोज खान जी अलविदा. आपने कलाकारों को ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान को बहुत ख़ूबसूरती से सिखाया कि “इन्सान शरीर से नहीं, दिल और आत्मा से नाचता है”. आपके जाने से नृत्य की एक लय डगमगा जाएगी. मैं पर्सनली ना सिर्फ़ आपको बल्कि आपकी मीठी डांट को भी बहुत मिस करूंगा.’

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी का ट्वीट

अमिताभ बच्चन ने ये लिखा

सरोज खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है 'हाथ जुड़े हैं मन अशांत' .

Saroj Khan and Madhuri Hit songs : सरोज खान- माधुरी दीक्षित की हिट रही हैं जोड़ी, ये हैं उनके सुपरहिट गाने

एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख का ट्वीट

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने किया ट्वीट

सुनील ग्रोवर ने ट्वीट कर ये लिखा

टीवी एक्टर सुनील ग्रोवर ने ट्वीट करते हुए लिखा, '‘सरोज खान जी की निधन के खबर से शॉक्ड हूं. उनके जाने से एक युग का अंत हो गया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का ट्वीट

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने लिखा, 'इस बुरी खबर के साथ जागा हूं कि कोरियोग्राफर सरोज ख़ान जी नहीं रहीं. उन्होंने डांस को बहुत आसान बना दिया जैसे कोई भी डांस करत सकता है. इंडस्ट्री को एक बड़ा नुकसान। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

3 साल की उम्र से कर रहीं काम

सरोज ने महज 3 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उनकी पहली फिल्म नजराना थी, जिसमें उन्होंने श्यामा नाम की बच्ची का किरदार निभाया था.

सरोज खान का असली नाम

उनका असली नाम निर्मला किशनचंद्र संधु सिंह नागपाल था. बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया था. उन्होंने तीन साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट श्‍यामा नाम से डेब्यू किया था. सरोज खान ने 43 साल के डांस मास्टर बी सोहनलाल से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया था.

जानें क्या है 'हार्ट अटैक' और 'कार्डियक अरेस्ट' में अंतर, किसमें है ज्यादा खतरा?

मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का ट्वीट

उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरोज खान के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ''मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे आपके साथ डांस करने का मौका मिला. मुझे इतना सबकुछ सिखाने के लिए आपको दिल से शुक्रिया. आपको हमेशा याद किया जाएगा. आप हमेशा हमारे दिल में हैं.''

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट

आखिरी बार 'तबाह हो गई' गाने को किया था कोरियोग्राफ

उन्होंने आखिरी बार 2019 में करण जौहर के प्रोडक्शन कलंक के गाने तबाह हो गई में माधुरी दीक्षित को कोरियोग्राफ किया था.

निमरत कौर का ट्वीट

फिल्म एक्ट्रेस निमरत कौर ने सरोज खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया है, 'सरोज जी के नाम ने मेरे जीवन में 'कोरियोग्राफर' शब्द को प्रस्तुत किया. एक प्रतिभाशाली व्यक्ति जिसने सितारों को अमर कर दिया और जो अपने प्रतिष्ठित काम से एक युग को परिभाषित करती है. इस घड़ी उसके प्रियजनों को साहस और ताकत मिले. उनके जैसा कभी भी दूसरा नहीं होगा ... #RIPSarojKhan #Legend'

सरोज खान का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट

पिछले दिनों सांस की दिक्कत के चलते उनका कोरोना टेस्ट किया गया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सरोज खान की कोविड- 19 जांच कराई गई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आईं थी.

तीन साल का लिया था गैप

सरोज खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में तीन साल का गैप लिया था. इसके बाद साल 2019 में उन्होंने फिल्म ‘कलंक’ से वापसी की. इसके साथ ही उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में भी कोरियॉग्रफी की है.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजी जा चुकी हैं सरोज खान

उन्हें तीन बार बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया जा चुका है. सरोज खान ने कुछ फिल्मों में बतौर राइटर भी काम किया है.

लोगों को पसन्द आती थीं उनकी कोरियोग्राफी

सरोज खान ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. सरोज खान ने 'तेजाब' के 'एक दो तीन...', फिल्म 'बेटा' का 'धक धक करने लगा...', फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के गाने 'मेहंदी लगाके रखना' वे 'जरा सा झूम लूं मैं...' फिल्म 'देवदास' का गाना 'मारा डाला...', फिल्म 'जब वी मेट' का गाना 'ये इश्क हाये...' आदि जैसे कई गानों को कोरियोग्राफी की है. लोगों को उनकी कोरियोग्राफी काफी पसन्द आती है.

2 हजार से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ कर चुकीं हैं सरोज खान

चार दशक से अधिक के करियर में सरोज खान को 2 हजार से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ करने का श्रेय जाता है. 22 नवंबर 1948 को जन्मीं सरोज खान बॉलीवुड में ऐसा नाम है, जिसे हर कोई जानता है और उनके काम की सराहना करता है.

कुछ दिन पहले भी अस्पताल में हुईं थी भर्ती

कुछ दिन पहले सरोज खान को सांस में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था. उनके पारिवारिक ने बताया था 'कुछ दिनों पहले सरोज खान ने सांस लेने में परेशानी के बारे में बताया, जिसके बाद हम उन्हें अस्पताल लेकर गए. हम सभी लोग टेंशन में आ गए थे. अच्छी बात ये है कि उन्हें कोविड संक्रमण नहीं है. अब वह बेहतर महसूस कर रही हैं। कल तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.’

कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत

सरोज खान का शुक्रवार देर रात कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया. वह 71 साल की थीं. सरोज खान 17 जून से मुंबई के बांद्रा में स्थित गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती थीं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें