17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV LIVE : ‘छिछोरे’ एक्टर सहर्ष कुमार इसी महीने करेंगे लखनऊ में शादी, कही ये बात

Bollywood, Indian TV Actress Latest update Breaking News : 'बिग बॉस 14' में फर्स्ट रनर अप रहे राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जल्द ही 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi 11) में दिखाई देने वाले हैं. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 (Filmfare Awards 2021) की घोषणा हो चुकी है. इस दौरान एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) विशेष अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान उनके बेटे बाबिल अवॉर्ड लेते हुए इमोशनल हो गए थे. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेले का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस डायमंड मास्करेड पहने नजर आ रही हैं.

लाइव अपडेट

छिछोरे एक्टर सहर्ष कुमार शुक्ला इसी महीने करेंगे शादी

दिवंगत फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म छिछोरे में नजर आ चुके सहर्ष कुमार शुक्ला इसी महीने लखनऊ में विवाह बंधन में बंधनेवाले हैं. वो गुड़गांव की रहनेवाली प्रियंका पांडे से पारंपरिक रीति रिवाज से एक होटल में शादी करेंगे. बता दें कि सहर्ष कुमार शुक्ला फिल्म हाईवे और रंगून में नजर आ चुके हैं. वो जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म बच्चन पांडे में भी नजर आयेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की अरेंज मैरिज है. कोरोना की वजह से इस शादी में करीबी परिवारवालों और दोस्तों को बुलाया गया है.

अभिनेता सतीश कौल का निधन

मशहूर अभिनेता सतीश कौल (Satish Kaul) का निधन हो गया है. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. सतीश कौल को हिंदी और पंजाबी फिल्मों में के लिए जाना जाता था. इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में इंद्रदेव का किरदार निभाया था, जो पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.

सनी लियोनी को मिला ये खास तोहफा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की शादी को 10 साल हो चुके हैं. इस खास मौके पर उन्हें पति डेनियल वेबर ने हीरों का हार तोहफे में दिया है. इस बारे में बताते हुए सनी ने एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बहुत-बहुत शुक्रिया डेनियल, हमारी सालगिरह पर मुझे डायमंड का तोहफा देने के लिए. सच में ये एक सपना है. शादी के 10 साल और 13 साल एक साथ बिताना. कभी किसी ने नहीं सोचा होगा कि एक साथ जिंदगी बिताने का वो वादा और बातचीत हमें साथ में जीवन में यहां तक ले आएगी, जहां हम आज हैं. लव यू.'

अनुष्का शर्मा को सता रही भाई की याद

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ भाई और प्रोड्यूसर करनेश शर्मा और तृप्ति डिमरी नजर आ रही हैं. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, बहुत याद आ रही है.

Bollywood & Tv Live : 'छिछोरे' एक्टर सहर्ष कुमार इसी महीने करेंगे लखनऊ में शादी, कही ये बात
Bollywood & tv live : 'छिछोरे' एक्टर सहर्ष कुमार इसी महीने करेंगे लखनऊ में शादी, कही ये बात 1

माही विज ने शेयर की डिलीवरी रूम की ये तसवीर

टीवी एक्टर जय भानुशाली की पत्नी माही विज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास तसवीर पोस्ट की हैं. इस तसवीर में वह डिलीवरी रुम के बेड पर लेटी हुई है और उनके गोद में तारा है. साथ में जय भी दिख रहे है. इसे शेयर कर कैप्शन में एक्ट्रेस लिखती है, यदि आपने सी- सेक्शन से बच्चे को जन्म दिया है तो यह सच में काफी चुनौतीपूर्ण होता है.

दीपिका के नाम एक प्यारा सा नोट लिखा रणवीर ने 

बॉलीवुड के पावर कपल में शामिल एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फैंस को काफी पसन्द आती हैं. दोनों एक दूसरे के लिए अपना प्यार का इजहार करने का एक मौका नहीं छोड़ते. अब एक्टर ने एक प्यारा सा नोट दीपिका के लिए लिखा है औऱ इसमें खुद को उन्होंने प्राउड पति बताया हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण की एक वेबसाइट लॉन्च हुई है, जिसपर रणवीर काफी खुश हैं. वो लिखते है, 'दीपिका तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत इंसान हो, जिससे मैं मिला हूं. और मैं ये बात सिर्फ इसलिए नहीं कह रहा हूं, क्योंकि तुम मेरी पत्नी हो, तुम अपने अंदर पूरे यूनिवर्स को रखती हो, प्यार, करुणा, दया, बुद्धि, खूबसूरती, अनुग्रह और सहानुभूति भी रखती हो. ये सभी क्वालिटी तुम्हें एक बेहतर और सच्चा आर्टिस्ट बनाती हैं. तुम दुनिया की सबसे फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक हो. तुम्हारे अंदर लचीलापन, धैर्य और इच्छाशक्ति है. मैं कभी-कभी रुकता हूं तुम्हें एडमायर करने के लिए, तुम्हारी आत्मा स्पेशल है, अच्छे के लिए पैदा हुई हो और मैं दुनिया का प्राउड पति हूं.'

मीरा राजपूत के बेटे ने किया ये काम

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मीरा ने अपना लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो कहती नजर आ रही है कि, ‘आज मैं अपने लाइव के लिए तैयार होने वाली थी लेकिन मुझे मेरा मेकअप स्पंज नहीं मिल रहा था. अंदाजा लगाइए कि मुझे वह कहां मिला?’ इसके बाद वह बेटे के स्विमिंग पूल के पास जाती हैं और मेकअप स्पंज उठाती हैं. मीरा कहती हैं कि ‘यह मुझे इस हालत में मिला. यह मेरा बेटा है.‘ वीडियो शेयर कर कैप्शन में वो लिखती है, ‘क्या यह आप में से किसी के साथ हुआ है या मैं केवल एक ही हूं?’

मास्क नहीं पहनने पर ट्रोल हुईं सारा अली खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को जिम के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं पहना था. उनकी तसवीर सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. जिम से बाहर आते वक्त पैपराजी तसवीरें लेने लगे, जिसके बाद सारा कहती है कि, पास मत आना. बता दें कि ये तसवीरें विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

डायमंड मास्करेड के साथ नजर आईं उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बेहद अलग दिख रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ने डायमंड मास्करेड पहना हुआ है. उर्वशी ने यह वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि उनका चेहरे पर लगा हुआ हीरों से बना मास्करेड काफी भारी-भरकम था. एक्ट्रेस के इस लुक को कुछ फैंस पसन्द कर रहे है तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे है.

जान्‍हवी कपूर का लेटेस्ट फोटोशूट

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों मालदीव में जमकर मस्ती कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कई बोल्ड फोटो फैंस के साथ शेयर की थी. अब जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पर फ्लोरल ड्रेस में अपनी फोटोज पोस्ट की है. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, आईलैंड गर्ल. उनकी ये तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.माही विज ने शेयर की डिलीवरी रूम की ये तसवीर

कपिल- सुमोना से लेकर कृष्णा तक, जानें एक एपिसोड की कितनी फीस लेते हैं ये स्टार

इरफान खान को मिला विशेष अवॉर्ड

इरफान खान को उनके कमाल के अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला. साथ ही उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. एक्टर के बेटे बाबिल खान ने अवॉर्ड स्वीकार किया और इस दौरान बाबिल खान काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

राहुल वैद्य होंगे 'खतरों के खिलाड़ी' में

राहुल वैद्य इन दिनों किसी ना किसी वजह से खबरों में हैं. बिग बॉस 14' के बाद राहुल 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आने वाले हैं. हालांकि उनके पास स्टार प्लस के नच बलिए का भी ऑफर था, लेकिन उन्होंने रोहित शेट्टी के एडवेंचर्स रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' को चुना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें