10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: अलीगढ़ में बीजेपी की रथ यात्रा 20 दिसंबर को, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी रहेंगे साथ

भाजपा की जन आशीर्वाद रथ यात्रा प्रदेश में 6 स्थानों से शुरू हुई. एक यात्रा आज 19 दिसंबर को देर रात मथुरा से चलकर अलीगढ़ पहुंची.

Aligarh News: भारतीय जनता पार्टी की रथ यात्रा 19 देर रात अलीगढ़ पहुंची. रात्रि विश्राम के बाद विधानसभा चुनाव 2022 में वोटर तक पहुंचने के लिए भाजपा की जन आशीर्वाद रथ यात्रा 20 दिसंबर को नगर भ्रमण करेगी. रथ यात्रा में यूपी के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा शामिल होंगे.

अलीगढ़ पहुंची भाजपा रथ यात्रा

भाजपा की जन आशीर्वाद रथ यात्रा प्रदेश में 6 स्थानों से शुरू हुई. एक यात्रा आज 19 दिसंबर को देर रात मथुरा से चलकर अलीगढ़ पहुंची. यात्रा कलावती पैलेस में रात्रि विश्राम करेगी. अगली सुबह 20 दिसंबर को यात्रा पूर्ण भव्यता के साथ प्रातः 8 बजे से अलीगढ़ में भ्रमण करेगी. रथ यात्रा में अलीगढ़ के सांसद, एमएलसी, विधायक शामिल होंगे.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में ऐसी पहली जिम शुरू, जहां मिस्टर इंडिया देंगे प्रशिक्षण
डिप्टी सीएम 20 दिसंबर को पहुंचेंगे अलीगढ़

भाजपा की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा 20 दिसंबर को अलीगढ़ पहुंचेंगे. रथ यात्रा में राष्ट्रीय स्तरीय या प्रदेश स्तर के किसी बड़े नेता के शिरकत करने की प्लानिंग हुई है.

Also Read: Aligarh News: किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते नुमाइश में नहीं आए प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन
यात्रा का यह रहेगा रूट

यात्रा कलावती पैलेस से शुरू होकर सूतमील चौराहा, फिर रघुनाथ पैलेस पर पहुंचेगी. इसके बाद टाइगर लॉक्स फिर बिहारिपुरम, केवल विहार चौराहा, संत नगर कॉलोनी, नन्दन वन, मलिक चौक, जलालपुर तिराहा, लाल मंदिर इंदिरा नगर, अम्बेडकर बगीचा, लाल मस्जिद, हीरा नगर चौराहा, शहर विधायक कार्यालय, संजय नगर, पशु चिकित्सालय, दिल्ली गेट चौराहा, राधा की सराय, घुढिया बाग, उदय सिंह जैन, बारहद्वारी, भाजपा कार्यालय, गोवर्धन मार्केट, मीरिमल का चौराहा, मामू भांजा तिराहा, मामू भांजा चौराहा, शीशियां पाड़ा, माणिक चौक पुलिया, मदारगेट चौराहा, आर्य समाज मंदिर, रामलीला मैदान, डी एस कॉलेज, दुबे का पड़ाव चौराहा, महाजन पैलेस, एस एम बी कॉलेज, गांधी आई, निरंजनपुरी, किशनपुर तिराहा, विद्या नगर, विकर्क़म कॉलोनी, फार्म तिराहा, स्टेडियम रामबाग होते हुए क्वार्सी चौराहा पर पहुंचकर हरदुआगंज और आगे अतरौली के लिए प्रस्थान करेगी.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें