16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद में रंगदारी, बढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपा की जनाक्रोश रैली, बाबूलाल मरांडी भी होंगे शामिल

धनबाद में अपराध को लेकर सियासत तेज हो गयी है. एक तरफ, जहां मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा अग्रवाल के सत्याग्रह में भाजपा विरोधी नेताओं का जुटान हुआ. वहीं भाजपा की तरफ से शनिवार को जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है. इसमें पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी भी शामिल होंगे.

धनबाद में बिगड़ती विधि-व्यवस्था, रंगदारी के लगातार आ रहे फोन कॉल के खिलाफ भाजपा की तरफ से शनिवार को शहर में जनाक्रोश रैली निकाली जायेगी. इसमें पूर्व सीएम सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी शामिल होंगे. दूसरी तरफ, जनाक्रोश रैली की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को भाजपा बैंकमोड़ मंडल की तरफ से बैंक मोड़ क्षेत्र में मशाल जुलूस निकाला गया. धनबाद में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं, खासकर व्यापारियों को रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल आने के खिलाफ भाजपा महानगर की तरफ से शनिवार को आहूत जनाक्रोश रैली को लेकर पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. यह रैली तेतुलतल्ला मैदान से निकलेगी. धनबाद के विधायक राज सिन्हा, महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष संजय झा ने आज सिटी सेंटर, कंबाइंड बिल्डिंग, बरटांड़ सहित कई क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों के बीच आमंत्रण कार्ड बांटा. सभी से कल के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. विधायक ने कहा कि जनाक्रोश रैली दो दिसंबर को तेतुलतल्ला मैदान से निकलेगी. बैंक मोड़, रांगाटांड़, स्टेशन रोड, आंबेडकर चौक, कोर्ट रोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचेगी. यहां पर एक सभा होगी. सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे. यहां के सांसद पशपुति नाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. पार्टी ने पूरे शहर में होर्डिंग-फ्लैग्स लगाया है.

बैंक मोड़ क्षेत्र में खूब लगे नारा

भाजपा बैंक मोड़ मंडल अंतर्गत मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह सोनू के नेतृत्व में जनाक्रोश रैली की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व बैंक मोड़ मंडल अध्यक्ष सोनू सिंह ने किया. यह जुलूस गुरुद्वारा से जेपी चौक होते हुए बिरसा चौक तक निकाला गया. जुलूस में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून, प्रीतपाल सिंह आजमानी, अरुण राय, संजय गोस्वामी,नीरज सिन्हा, सन्नी कुमार, अनिल प्रसाद, नवल साव, अर्जुन विश्वकर्मा , चंदन राय, अमरकांत पांडे सहित कई नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे.

Also Read: धनबाद में बढ़ते अपराध के खिलाफ सत्याग्रह, आज पूर्व मंत्री सरयू राय भी होंगे शामिल

पूर्व मंत्री की पहल पर बेमियादी सत्याग्रह पर लगा विराम

व्यापारियों से लगातार रंगदारी की मांग व धनबाद में बढ़ते अपराध के खिलाफ गुरुवार से शुरू बेमियादी सत्याग्रह शुक्रवार को स्थगित हो गया. हालांकि, आयोजकों ने इसे विराम नाम दिया है. राज्य के पूर्व मंत्री सह भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षक सरयू राय की पहल पर सत्याग्रह पर बैठे समाजसेवी कृष्णा अग्रवाल व राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह, कारा अविनाश कुमार के बीच मोबाइल पर बातचीत हुई. इसमें 10 दिनों के अंदर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.

प्रिंस खान के प्रत्यारोपण का हो प्रयास

गांधी सेवा सदन में चल रहे सत्याग्रह के दूसरे दिन शाम में पूर्व मंत्री सरयू राय पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस तरह के आंदोलन के लिए श्री अग्रवाल ने जो हिम्मत जुटाई, उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. इनके चलते अब भाजपा भी जगी है. कहा : भाजपा नेताओं को यहां जनाक्रोश रैली निकालने की जगह अब केंद्रीय गृह मंत्री से मिल कर बातचीत करनी चाहिए. चूंकि धमकी देने वाला अपराधी दुबई में बैठा है. इसलिए उसको प्रत्यारोपण कराना होगा. राज्य के गृह सचिव को इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से पत्राचार करने को कहा गया है. गृह सचिव ने कहा कि धनबाद के मामले को लेकर एसआइटी गठित की गयी है. 10 दिनों के अंदर बड़ा परिणाम सामने आ सकता है. इस मामले पर लगातार निगरानी हो रही है.

भाजपा पर साधा निशाना

सरयू राय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सामाजिक कार्यकर्ता ने आंदोलन किया. तब भाजपा भी जगी. अब यहां जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है. कहा कि यहां के विधायक व भाजपा नेताओं को इसी सत्याग्रह में शामिल होना चाहिए था. यह जन मुद्दा है. इसके बाद सत्याग्रह पर बैठे धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने आंदोलन को विराम देने की घोषणा की. कहा कि एक-दो दिनों में आगे की रणनीति तय होगी. समर्थन देने वाले सभी संगठनों से बातचीत करेंगे. आज सत्याग्रह पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डीएन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौबे, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष उदय सिंह, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह, विजय कुमार शर्मा, राजेश्वर सिंह यादव, कुलदीप अग्रवाल, ललित झुनझुनवाला, राम विलास गोयल, अरुण अग्रवाल, शेखर शर्मा, किरीट चौहान, लोकेश अग्रवाल,जितेंद्र अग्रवाल, ललित अग्रवाल सहित कई मौजूद थे.

Also Read: धनबाद में जमीन व्यवसायी कृष्णा मंडल पर फायरिंग, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, इलाके में दहशत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel