13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम हिंसा: पश्‍चिम बंगाल में है अवैध हथियार और बमों का गुप्त जखीरा ? ममता बनर्जी ने कही ये बात

Birbhum Violence Updates : पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पुलिस पूरे बंगाल में अवैध हथियारों, बमों के गुप्त जखीरों का पता लगा रही है.

Birbhum Violence Updates : पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा करने पहुंचीं. उन्होंने यहां कहा कि रामपुरहाट हिंसा मामले के संदिग्धों के आत्मसमर्पण ना करने पर भी उन्हें पकड़ा जाएगा. दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि जले हुए मकानों के पुनर्निर्माण के लिए मुआवजे के अलावा 10 प्रभावित परिवारों को नौकरी दी जाएगी.

मेरे दिल को काफी ठेस पहुंची

ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवारों से कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि रामपुरहाट हिंसा मामले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. अदालत के समक्ष एक कड़ा मामला दायर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आपने अपने परिवार के सदस्य को खोया है, मेरे दिल को इससे काफी ठेस पहुंची है.

अवैध हथियारों, बमों का गुप्त जखीरा

पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पुलिस पूरे बंगाल में अवैध हथियारों, बमों के गुप्त जखीरों का पता लगा रही है.

Also Read: बीरभूम हिंसा : जिंदा जलाने से पहले बुरी तरह पीटा गया लोगों को, रिपोर्ट आई सामने
जिंदा जलाने से पहले बुरी तरह पीटा गया लोगों को, रिपोर्ट आई सामने

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत आठ लोगों को जिंदा जलाने से पहले बुरी तरह पीटा गया था. मृतकों के शवों की पोस्टमार्टम जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. रामपुरहाट अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम और अन्य जांच करने वाले फॉरेंसिक विशेषज्ञों के प्रारंभिक निष्कर्षों के अनुसार पीड़ितों को पहले बुरी तरह पीटा गया और फिर जिंदा जला दिया गया.

दिल्ली सीएफएसएल एकत्रित करे नमूने : हाइकोर्ट

कलकत्ता हाइकोर्ट ने बोगटुई गांव में हुई हिंसा और आगजनी में आठ लोगों के मारे जाने की घटना की फॉरेंसिक जांच के लिए दिल्ली सीएफएसएल को घटनास्थल से नमूने इकट्ठा करने का बुधवार को आदेश दिया. अदालत ने राज्य सरकार को गुरुवार की दोपहर दो बजे तक केस डायरी/रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की अगुआई वाली पीठ इस मामले पर गुरुवार को ही सुनवाई करेगी. पीठ ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए पूर्वी बर्धमान के जिला जज की उपस्थिति में घटनास्थल पर सीसीटीवी लगाने और अगले आदेश तक रिकॉर्डिंग करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें