7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बेतिया में पर्यटन मंत्री के बेटे से क्यों भिड़े ग्रामीण? जानें फायरिंग के आरोप और झड़प के बारे में

बेतिया में बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण साह के पुत्र सह किसान मोर्चा के जिला सचिव नीरज समेत आठ लोग आपसी झड़प में जख्मी हो गये हैं.ग्रामीणों ने मंत्री के पुत्र पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है.

बेतिया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में सूबे के पर्यटन मंत्री नारायण साह के पुत्र सह किसान मोर्चा के जिला सचिव नीरज उर्फ बबलू समेत आठ लोग जख्मी हो गये. इसमें दूसरे पक्ष के एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने मंत्री के पुत्र पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों की ओर से एक रायफल, एक बंदूक, कारतूस सौपा गया है. वहीं घटना स्थल से पुलिस ने मंत्री पर्यटन विभाग का बोर्ड लगा एक स्कार्पियो भी क्षतिग्रस्त हालत में बरामद किया है.

मंत्री पुत्र ने क्रिकेट खेल रहे बच्चों को पीटा

घटना में जख्मी जनार्दन कुमार की मां ने बताया कि उनका पुत्र व गांव के अन्य लड़के मंत्री के फूलवारी में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी बीच मंत्री के पुत्र व उनके सहयोगियों ने पहुंचकर क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर हमला बोल दिया व पिटाई शुरू कर दी. उनके पुत्र की ओर से लिए गये हथियार से फायरिंग भी की गई. इस हमले में उनका पुत्र जनार्दन कुमार, सुग्रीव कुमार समेत अन्य लड़के घायल हो गये. जिसमें जनार्दन को गंभीर चोटें आई है. जनार्दन कुमार समेत अन्य घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

अवैध कब्जे की शिकायत पर पहुंचा था, मुझ पर किया गया हमला:

मंत्री पुत्र

इधर अस्पताल में भर्ती मंत्री के पुत्र नीरज कुमार उर्फ बब्लू ने बताया कि करीब 11 बजे जानकारी हुई कि हरदिया स्थित उनके फूलवारी में कतिपय ग्रामीण अवैध कब्जा कर रहे हैं. उनके द्वारा गड्ढ़ा खोदा जा रहा है. झाोपड़ी खड़ा करने की योजना बनाई जा रही है. सूचना पर वें अपने सहयोगियों के साथ हरदिया स्थित फूलवारी पहुंचे, जहां असमाजिक तत्वों ने उन्हें घेर लिया व रोड़ेबाजी करने लगे. इसी दौरान नीरज व उनके सहयोगी हरेन्द्र प्रसाद, झुनझुन, बिजय कुमार, ओमप्रकाश, मनोज व संजय जख्मी हो गये. रोड़ेबाजी में असामाजिक तत्वों ने उनके वाहन को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया.

Also Read: Bihar Alert: बिहार में गणतंत्र दिवस व नक्सलियों के बंद को लेकर हाई अलर्ट, पटना जंक्शन पर 17 संदिग्ध धराये
दोनों पक्षों से जख्मी हुए हैं लोग, होगी नियमानुसार कार्रवाई:

एसडीपीओ

एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है. दोनो पक्षों की ओर से जख्मी हुए है. दोषी जो भी होगा उसकी गिरफ्तारी की जायेगी.

निष्पक्ष जांच कर रही है पुलिस:

पर्यटन मंत्री

पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है. एक साजिश के तहत उनके जमीन को कब्जे में लेने से रोकने के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें