7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार का शिक्षक अपने साढू को फंसाने की साजिश में खुद उलझा, चौंकाने वाले खुलासे के बाद गया जेल

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी का एक शिक्षक अपने साढू को झूठा मुकदमा में फंसाने के चक्कर में ऐसा कारनामा कर गया कि उसका खुलसा होने के बाद पुलिस भी हैरान रह गयी. शिक्षक को जेल ही सैर करनी पड़ गयी.

Bihar News: सीतामढ़ी के डुमरा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को एक अजीबोगरीब घटना का खुलासा किया है. एक शिक्षक ने अपनी कार में स्वयं चालक के साथ मिलकर गोलीबारी कर अपने ही साढू को झूठा केस कर फंसाने की साजिश रची थी. लेकिन पुलिस की तफ्तीश में वह खुद ही फंस गया. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शिक्षक मुन्ना कुमार निर्मल व कार के चालक राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

अपने साढू को फंसाने के चक्कर में खुद हुआ गिरफ्तार

अपने साढू को फंसाने के चक्कर में खुद गिरफ्तार हुआ शिक्षक पुनौरा थाना क्षेत्र के तलखापुर कोठी निवासी रत्नेश्वर प्रसाद का पुत्र है. वहीं, उसके कार का चालक सोनबरसा थाना क्षेत्र के मुशहरनिया गांव निवासी किशोरी महतो का पुत्र है. दरअसल पुलिस ने जांच के क्रम में शिक्षक के ट्रक चालक राम विनय महतो से जब पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दिया.

पारिवारिक झगड़े में शिक्षक ने रची साजिश

एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पारिवारिक झगड़े में शिक्षक ने यह झूठी साजिश रची थी. शिक्षक ने एक अप्रैल को डुमरा थाना में इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में 31 मार्च की रात्रि 9.30 बजे आजमगढ़ रेलवे गुमटी के नजदीक साढू जनकपुर रोड पुपरी निवासी किशोर कुमार व दो अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक से ओवरटेक कर इन पर गोली चलाने का आरोप लगाया था.

Also Read: बिहार में अब मुखिया के पास एक और पावर,
जानिये शूटर मंगवाकर शिकार करवाने से जुड़ी व्यवस्था में बदलाव को..

ऐसे हुआ खुलासा

प्राथमिकी में कहा था कि गोली कार(बीआर 30पी 2866) के गेट पर लगी जो गेट को छेद करते हुए आर-पार हो गयी. पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 एमएम का एक खोखा बरामद किया था. अनुसंधान के क्रम में कार पर सवार शिक्षक के ट्रक चालक ने पूछताछ में साजिश का खुलासा किया. इस मामले में शिक्षक व उनके कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel