13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News : मोतिहारी में ट्रक से टकराई पुलिस की गाड़ी, हादसे में एएसआई समेत पांच घायल

मोतिहारी में एक पुलिस वैन और ट्रक में टक्कर होने से एएसआई समेत पांच लोग घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मोतिहारी के पीपराकोठी के नैशनल हाइवै 28 पर गलत लेन में जा रही पुलिस गाड़ी और विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक में टक्कर हो गई. इस हादसे में नालंदा पुलिस की गाड़ी पर सवार पुलिस और हिरासत में रही महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पीपराकोठी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए मोतीहारी के सदर अस्पताल भेजा गया.

एक महिला को लिया था हिरासत में 

बताया जा रहा है कि नालन्दा के थरथरी थाना की पुलिस ने एक मामले में पश्चिमी चम्पारण के मझौलिया से मंगलवार को एक महिला को छापामारी कर हिरासत में लिया था. जिसे पुलिस बुधवार की सुबह इनोवा कार संख्या बीआर02पीबी/6594 से नालंदा ले जा रही थी.

ट्रक से हुई टक्कर 

नालंदा जाने के दौरान पीपराकोठी आने के बाद कार के चालक ने ओवरब्रिज के रास्ते गलत लेन में गाड़ी को प्रवेस करा दिया. वह वाटगंज के समीप पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक संख्या एमएच12क्युजी/9543 से उसकी टक्कर हो गई.

Also Read: भागलपुर में तीस किलो चांदी लूट का सिटी एसपी ने किया खुलासा, हथियार सहित एक लाख 36 हजार बरामद
ट्रक को पुलिस ने किया जब्त 

इस हादसे में कार पर सवार हिरासत में ली गई महिला, एक एसआई और दो पुलिस कर्मियों समेत चार लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँच कर सभी घायलों को इलाज के लिए मोतीहारी के सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel