10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: जब भैंसे पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे मुखिया प्रत्याशी, महंगी गाड़ियों का जलवा भी हो गया फेल

बिहार पंचायत चुनाव 2021 में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उम्मीदवार महंगी गाड़ियों के काफिले से अपनी ताकत दिखा रहे हैं. लेकिन मधेपुरा में एक उम्मीदवार नामांकन के लिए भैंसे पर सवार होकर आये और आकर्षण का केंद्र बने रहे.

बिहार पंचायत चुनाव 2021 के लिए अलग-अलग चरणों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इस बीच मधेपुरा में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. एक उम्मीदवार भैंसे पर चढ़कर नामांकन करने आए. एक तरफ जहां प्रत्याशी स्कॉर्पियो, थार और फॉर्च्यूनर जैसे महंगे वाहनों पर सवार होकर समर्थकों के साथ नामांकन करने आते हैं वहीं बुधवार को कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय में मुखिया पद के लिए नॉमिनेशन करने एक उम्मीदवार भैंसे पर चढ़कर आए.

बता दें कि पांचवे चरण में मधेपुरा के ग्वालपाड़ा प्रखंड में चुनाव होना है. नामांकन को लेकर अंतिम दिन 132 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा. वहीं तीसरे चरण का मतदान शुक्रवार को होना है. प्रचार का शोर अब थम चुका है. अंतिम दिन विभिन्न पंचायत में उम्मीदवारों ने बाइक से जाकर घर-घर संपर्क किया और रोड शो किये.

पंचायत चुनाव का तीसरा चरण 8 अक्टूबर को होने जा रहा है. 35 जिलों के 50 प्रखंडों की 756 पंचायतों में होने वाले इस चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए 27 हजार 401 के पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इसमें 445 नक्सल मतदान भवन शामिल हैं. इसमें जिला पुलिस से लेकर गृह रक्षक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और सैप के जवान शामिल हैं. इसके अलावा जिला, अनुमंडल, जोन स्तर पर स्थापित किये गये नियंत्रण कक्षों में आठ हजार 215 पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती की गयी है. नक्सल प्रभावित इलाकों में खासतौर से चौकसी बढ़ायी गयी है.

Also Read: Bihar Panchayat Election: दूसरे चरण का मतदान कल, चौथे फेज के लिए प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार, जिन 35 जिलों में तीसरे चरण का चुनाव होने हैं, उनमें अब तक 493 अवैध हथियार, दो हजार 949 कारतूस और 10 हजार 526 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये हैं. इन इलाकों में वाहन चेकिंग के दौरान पांच करोड़ 89 लाख रुपये ज्यादा जुर्माना के तौर पर वसूली की गयी है. चार हजार 441 अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel