12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी की शादी से बौखलायी प्रेमिका ने नयी नवेली दुल्हन के काटे बाल, आंखों में डाला फेविकोल

Crime In Bihar Latest Nalanda News Update प्रेमी की शादी से बौखलायी प्रेमिका ने आपा खोया. प्रेमी के घर पहुंची. फिर नयी नवेली के दुल्हन के बाल काट आंखों में फेविकोल डाल दिया. दरअसल, यह अजीबोगरीब मामला नालंदा के भागन बिगहा ओपी के मोरा तालाब गांव से जुड़ा है. इधर, घर में नयी नवेली दुल्हन ने बाल काटे व आंखों में फेविकोल डालने के बाद शोर मचायी तो परिजनों ने भाग रही प्रेमिका की पकड़कर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना उपरांत पहुंची पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लेकर उसका इलाज सदर अस्पताल में करा रही है.

Crime In Bihar Latest Nalanda News Update प्रेमी की शादी से बौखलायी प्रेमिका ने आपा खोया. प्रेमी के घर पहुंची. फिर नयी नवेली के दुल्हन के बाल काट आंखों में फेविकोल डाल दिया. दरअसल, यह अजीबोगरीब मामला नालंदा के भागन बिगहा ओपी के मोरा तालाब गांव से जुड़ा है. इधर, घर में नयी नवेली दुल्हन ने बाल काटे व आंखों में फेविकोल डालने के बाद शोर मचायी तो परिजनों ने भाग रही प्रेमिका की पकड़कर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना उपरांत पहुंची पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लेकर उसका इलाज सदर अस्पताल में करा रही है.

एक नजर में यूं समझें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि मोरा तालाब गांव निवासी गोपाल राम का लव अफेयर गांव के ही एक लड़की से चल रहा था. हांलाकि, दूल्हे की बहन से दूल्हे की प्रेमिका की पहले से दोस्ती थी. इसलिए वह आये दिन घर भी आती जाती थी. गत 1 दिसंबर को उसके प्रेमी की शेखपुरा में शादी हुआ. फिर वह नयी नवेली दुल्हन को लेकर घर पहुंचा.

इसकी भनक प्रेमिका को लगी तो वह आग बबूला हो गयी. मंगलवार की देर रात ग्यारह बजे वह आपा खो बैठी और प्रेमी के घर चुपके से आ घुसी. फिर बेड पर सोयी दुल्हन के बाल काट दिये और आंखों में फेविकोल डाल दिया. दुल्हन के चिखने चिल्लाने पर घर के लोग आ गये और उसकी पकड़कर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया.

मौके पर डीएसपी समेत कई थाने की पहुंची पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलते ही विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. इस संबंध में दोनों पक्षों से बातचीत की. हालांकि, माहौल को देखते हुए पुलिस फिलहाल गांव में कैंप कर रही है. प्रेमिका का पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Also Read: Love Jihad : लालच देकर या जबरन धर्म बदलवाना इस्लाम में नाजायज : फतवा

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें