15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, बेटी बोली- पापा ने चाकू से रेत-रेतकर मां को मार डाला

बिहार के गोपालगंज जिले में मांझा थाने के कोइनी गांव में शनिवार को सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. बच्चों को सामने वारदात को अंजाम देने के बाद शव दरवाजे पर छोड़कर फरार हो गया. मृतक महिला टुन्नी उर्फ राजेश महतो की पत्नी 31 वर्षीय राजकुमारी देवी है. वारदात की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. मृतक महिला के छह छोटे-छोटे बच्चे हैं. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई. उसके बाद पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी.

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में मांझा थाने के कोइनी गांव में शनिवार को सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. बच्चों को सामने वारदात को अंजाम देने के बाद शव दरवाजे पर छोड़कर फरार हो गया. मृतक महिला टुन्नी उर्फ राजेश महतो की पत्नी 31 वर्षीय राजकुमारी देवी है. वारदात की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. मृतक महिला के छह छोटे-छोटे बच्चे हैं. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई. उसके बाद पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी.

मायके पहुंचाने के लिए बोली पत्नी, नाराज पति ने…

परिजनों ने पुलिस को बताया कि टुन्नी उर्फ राजेश महतो शहर में इ रिक्शा चलाता था. शनिवार की शाम में अपने घर शराब के नशे में पहुंचा. उस वक्त राजकुमारी देवी बच्चों के साथ तैयार होकर गोतनी के मायके में शादी में जाने के लिए तैयार हो रही थी. महिला ने अपने पति से इ-रिक्शा से गोतनी के मायके पहुंचाने के लिए बोली. इसी बात से नाराज होकर पति ने चाकू से हमला कर दी. महिला को चाकू लगने के बाद कमरे से जान बचाकर बाहर आयी. इस बीच सनकी पति भी उसके पीछे दौड़ा और दरवाजे पर पकड़कर गला रेत डाली.

परिजनों में मचा कोहराम

आसपास के लोग पहुंचे तब तक चाकू लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी. रविवार को महिला का दाह संस्कार कराया जायेगा. हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने बताया कि इसकी सूचना मृतका के मायके के लोगों को भी दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक आरोपित पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी.

हत्या करने के बाद शव छोड़कर फरार हुआ पति

महिला की गला रेतकर हत्या किये जाने की सूचना मिलने पर जब मांझा थाने की पुलिस पहुंची तो मृतका के कमरे से लेकर दरवाजे तक खून बहते देख आवाक रह गयी. परिजनों ने बताया कि कमरे में चाकू मारने के बाद महिला अपने पति से जान बचाते हुए भागकर दरवाजे पर आयी, जहां दौड़कर पति पहुंचा और उसकी गला रेत डाली. हत्या करने के बाद शव छोड़कर फरार हो गया.

मासूम बच्चों का पुलिस ने दर्ज किया बयान

पापा चाकू से रेत-रेत के माई के मार देले ह. हमनी के रोवे लगनी सन. माई मर गइल त पापा भाग गइले. यह बात मृतक महिला राजकुमारी देवी की पुत्री अंजली कुमारी पुलिस को बता रही थी. पुलिस जब गांव में पहुंची तो सबसे बड़ी पुत्री 11 साल की अंजली कुमारी अपने छोटे-छोटे भाई और बहनों को लेकर मां की लाश के पास बैठी हुई थी. अंजली के साथ भाई विकास कुमार, राजा बाबू, काजल कुमारी, अंतिमा कुमारी, राज नंदनी थी. सबसे छोटी राज नंदनी महज ढ़ाई माह की थी. पुलिस ने एक-एक कर बच्चों का बयान दर्ज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें