ePaper
Live Updates

Bigg Boss 14 day 7 Weekend Ka Vaar written update 10th October 2020 : निक्‍की तम्‍बोली पहली कंफर्म कंटेंस्‍टेंट, सलमान खान के सामने एजाज ने किया 'वो' खुलासा

10 Oct, 2020 10:47 pm
विज्ञापन
Bigg Boss 14 day 7 Weekend Ka Vaar written update 10th October 2020 : निक्‍की तम्‍बोली पहली कंफर्म कंटेंस्‍टेंट, सलमान खान के सामने एजाज ने किया 'वो' खुलासा

Bigg Boss 14 day 7 weekend ka vaar : रिएलिटी शो बिग बॉस 14 का आज पहला वीकेंड का वार है. आज सलमान खान इस नए सीजन के कंटेंस्‍टेंट्स से रूबरू होंगे. शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है जिससे साफ है कि पहला वीकेंड का वार काफी दिलचस्‍प होनेवाला है. एजाज खान आज सलमान खान के सामने खुद से जुड़ा एक बड़ा राज खोलनेवाले हैं. साथ ही बीबी मॉल खुलेगा और निक्‍की तम्‍बोली को शॉपिंग करने का मौका मिलेगा. सलमान अभिनव शुक्‍ला से साफ साफ कहते दिखेंगे कि वह रुबीना को कमजोर कर रहे हैं. रुबीना इतनी खुद में इतनी मजबूत कंटेंस्‍टेंट हैं कि वह खुद अपने लिए लड़ सकती है लेकिन आप उन्‍हें दूसरी तरफ मोड़ रहे हैं. हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ... LIVE Updates :

विज्ञापन
Auto-updating every 30s
11 Oct, 20204:17 AM. 11 Oct

रविवार को कोई एक होगा घर से बाहर

सलमान खान ने यह कहा है कि रविवार के एपिसोड में कोई एक सदस्‍य घर से बाहर होगा. मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ी रविवार के सदस्‍यों से रूबरू होंगे.

11 Oct, 20204:17 AM. 11 Oct

निक्‍की तम्‍बोली पहली कंफर्म कंटेंस्‍टेंट

निक्‍की तम्‍बोली पहले दिन से ही घर सबसे ज्‍यादा एक्टिव रहनेवाली कंटस्टेंट हैं. तूफानी सीनियर्स ने भी उनकी तारीफ की है. पवित्रा पुनिया और निक्‍की तम्‍बोली टास्‍क जीतकर इम्‍यूनिटी पानेवाली कंटेंस्‍टेंट्स बन गई थीं. जिसके बाद बिग बॉस ने तीनों सीनियर्स को यह जिम्‍मेवारी सौंपी कि दोनों में से किसी एक को कंफर्म कंटेंस्‍टेंट घोषित करें. तूफानी सीनियर्स ने निक्‍की तम्‍बोली को चुना. निक्‍की पहले भी दो टास्‍क जीत चुकी हैं. वह रीयल रही हैं. अब वह सीनियर्स के साथ घर के फैसले लेंगी.

11 Oct, 20204:17 AM. 11 Oct

कॉलर ने पूछा निशांत से सवाल

आदित्‍य नामक कॉलर ने निशांत सिंह मलकानी से पूछा,’ हमने देखा था कि ग्रैंड प्रीमियर के समय लगा एक हीरो की इंट्री हो रही है. लेकिन एक हफ्ते में घर के अंदर दिखे ही नहीं. क्‍या आप वो रीयल थे या घर के अंदर वाले.’ निशांत ने जवाब में कहा, एक हफ्ते मुझे घर के लोगों को समझाने में लग गए. अब आप जल्‍द मेरा वो अवतार देखेंगे.

11 Oct, 20204:17 AM. 11 Oct

जैस्मिन और एजाज की बहस

एजाज ने कहा कि उन्‍होंने जैस्मिन का साथ देते हुए उन्‍होंने अपने कपड़े लेने से इंकार कर दिया. ले‍किन एक और भी उन्‍होंने थैंक्‍यू नहीं कहा. जिस बात पर जैस्मिन नाराज हो गईं. जैस्मिन ने कहा कि वह घर में कोई बहस न हो इसलिए चुप हो जाती थी. अब वह किसी का एहसान नहीं लेंगी. जिसके बाद सलमान के सामने ही दोनों बहस करने लगे.

11 Oct, 20204:17 AM. 11 Oct

एजाज खान का बड़ा खुलासा

एजाज खान ने खुलासा किया कि, मैंने अपनी बहन को बहुत प्‍यार से पाला है. 2011 तक मैं जिस भी लड़की को देखता था तो मुझे लगता था कि मुझसे जितना बन पड़े मैं मदद कर पाऊं. इसी दौरान एक लड़की मेरी जिंदगी में आई जिसकी मैंने खूब मदद की. लेकिन फिर उसने मुझपर इल्‍जाम लगा दिया कि मैंने उसके साथ गलत किया है. इसके बाद से मैं किसी भी लड़की के साथ बात करने से घबराता हूं. मैंने मुंबई तक छोड़ दिया था. वहीं सलमान ने हिदायत दी कि आप जैसे दिखोगे वैसे ही लोगों को लगोगे.

11 Oct, 20204:17 AM. 11 Oct

सलमान ने रुबीना दिलैक के लिए कह दी इतनी बड़ी बात

सलमान खान ने कहा कि, निक्‍की तम्‍बोली के बाद अगर कोई कंटेंस्‍टेंट है जो खुद के लिए लड़ सकता है वह रुबीना हैं. लेकिन अभिनव उन्‍हें अपनी बातों से दूसरी तरफ मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. अभिनव घर से गायब दिख रहे हैं.

11 Oct, 20204:17 AM. 11 Oct

निक्‍की तम्‍बोली को मिला बीबी मॉल में शॉपिंग का मौका

सलमान खान ने सभी कंटेंस्‍टेंट्स को बताया कि नये सदस्‍यों के लिए‍ बीबी मॉल खुल रहा है. वहीं निक्‍की तम्‍बोली को शॉपिंग करने का मौका मिला. उन्‍हें दो मिनट मिले मॉल से शॉपिंग करने के लिए. तम्‍बोली ने जमकर शॉपिंग की. उन्‍हें घर में उनके शानदार कार्यो को देखते हुए ये खास मौका दिया गया.

11 Oct, 20204:17 AM. 11 Oct

कौन हैं घर के अंदर के लाइव ऑडियंस

सलमान खान ने सारा गुरपाल, निशांत सिंह मलकानी और अभिनव शुक्‍ला को घर बैठे लाइव ऑडियंस बताया. उन्‍होंने कहा कि, तीनों घर में भागीदार नहीं बन रहे हैं. घर के अंदर से घर को ही देख रहे हैं. जान सानू के बारे में उन्‍होंने कहा कि वह बस घर में आराम फरमा रहे हैं.

11 Oct, 20204:17 AM. 11 Oct

पवित्रा और निक्‍की, कोई एक होगा कंफर्म

पवित्रा पुनिया और निक्‍की तम्‍बोली में से कोई एक आज सीनियर कंटेंस्‍टेंट के साथ शामिल हो जायेगा. दोनों में से किसे वो पावर मिलेगी, इसका फैसली तूफानी सीनियर्स करेंगे.

11 Oct, 20204:17 AM. 11 Oct

पवित्रा पुनिया और निक्‍की तम्‍बोली

पवित्रा पुनिया और निक्‍की तम्‍बोली इम्‍यूनिटी पानेवाली कंटेंस्‍टेंट बन गई है. बाकी घरवालों ने दोनों को टॉर्चर करने का कोई मौका नहीं छोड़ा, हालांकि दोनों आखिर तक टिकी रहीं.

11 Oct, 20204:17 AM. 11 Oct

रो पड़ी सारा गुरपाल

टास्‍क के बाद सारा गुरपाल रो पड़ी. वह बार बार कहती नजर आर्इं कि उनकी आंखें नहीं खुल रही है. हालांकि जैस्मिन भसीन और हिना खान उन्‍हें पूल में चेहरे पर पानी डालकर रिलैक्‍स करती नजर आईं.

11 Oct, 20204:17 AM. 11 Oct

अभिनव की हालत देख भड़की रुबीना

पहले राउंड में रुबीना के पानी फेंकने के बाद अभिनव डिस्‍क्‍वालीफाई हो गए. तीनों सीनियर्स ने इसपर सहमति दी. रुबीना पति अभिनव की हालात देखकर बौखला गई. उन्‍होंने कहा कि वह अभिनव के लिए डॉक्‍टर चाहती हैं क्‍योंकि उनके गले में बहुत दर्द हो रहा है.

11 Oct, 20204:17 AM. 11 Oct

बिग बॉस के थियेटर में सलमान खान

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान बीबी थियेटर में नजर आए. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें याद नहीं कि उन्‍होंने पिछली कौन सी फिल्‍म थियेटर में देखी थी.

11 Oct, 20204:17 AM. 11 Oct

एजाज खान घर के झगड़ों से घर वाले हुए परेशान, सिद्धार्थ के नक्शे कदम पर तो नहीं चल रहे हैं एंग्री एजाज

एजाज खान घर के सदस्‍यों को झगड़े को देखकर परेशान होते दिखे. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें ऐसी आदत नहीं है. पवित्रा पुनिया भी उन्‍हें कहती नजर आईं कि मैंने आपके बारे में सुना था, आप इतने शांत तो नहीं थे.

11 Oct, 20201:58 AM. 11 Oct

फ्रेशर्स वर्सेज सीनियर्स के बीच अकसर होती है तकरार

आपको बता दें कि बिग बॉस के 14वें सीजन का थीम फ्रेशर्स वर्सेज सीनियर्स को लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. फ्रेशर्स की टीम में सारे नए कंटेस्टेंट्स हैं वहीं सीनियर्स की टीम में बिग बॉस के पुराने खिलाड़ी सिद्धार्थ शुक्ला, हीना खान और गौहर खान नजर आ रही है.

11 Oct, 20204:17 AM. 11 Oct

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीकेंड के वार की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर वीकेंड के वार की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में सिद्धार्थ शुक्ला नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में वो प्लेट में कुछ खाने का सामान लिए हुए हैं.

11 Oct, 202012:46 AM. 11 Oct

किस सच की बात कर रहे हैं एजाज खान

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें