27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह के रास्ते बिहार जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त, हिरासत में तीन, मास्टरमाइंड की तलाश

गिरिडीह पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की है. कुरकुरे की आड़ में बिहार तक शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. उनसे पूछताछ कर मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : अवैध शराब तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. इस बार गिरिडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वा आहार तालाब के पास से अवैध शराब लदी एक टाटा मैजिक गाड़ी और एक स्कॉर्पियो को जब्त किया है. इन दोनों गाड़ियों से पुलिस ने अलग-अलग कंपनियों की 110 पेटी से अधिक विदेशी शराब की खेप को जब्त किया है. बाजार में जब्त शराब की कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

गिरिडीह एसपी को मिली थी गुप्त सूचना

बताया जाता है कि गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली है कि पड़ोस के जिले बोकारो से गिरिडीह के रास्ते अवैध शराब की खेप बिहार भेजी जा रही है. इसी सूचना के बाद गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह को इलाके में गस्त करते हुए छापेमारी करने का निर्देश दिया. जिसके बाद पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह देर रात को पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वा आहार तालाब के समीप चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की तलाशी ले रहे थे. इसी दौरान एक डाक पार्सल टाटा मैजिक गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक गाड़ी रोकने की बजाय तेजी से भगाने लगा. हालांकि, पुलिस ने गाड़ी रुकवा ली और तलाशी शुरू की.

कुरकुरे की आड़ में शराब की तस्करी

तलाशी के दौरान पाया गया कि कुरकुरे समेत अन्य नमकीन सामानों की आड़ में शराब की पेटियों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. ठीक इसी के बाद तुरंत पुलिस ने एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को भी रोका. स्कॉर्पियों की तलाशी ली गई, तो उससे भी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया. दोनों वाहनों से कुल 110 पेटी शराब बरामद किए गए हैं. फिलहाल, गिरिडीह पुलिस इस गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है और हिरासत में लिए तीनों शख्स से पूछताछ कर रही है.

Also Read: गिरिडीह : कैटरिंग के सामान व भूसी की बोरियों में छिपाकर बिहार भेजी जा रही 10 लाख की शराब जब्त, दो गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें