13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal News: जिला आबकारी विभाग ने की छापेमारी, अलीपुरदुआर में एक गोदाम से 1098 लीटर अवैध शराब जब्त

Bengal news in Hindi: जिला आबकारी विभाग की टीम ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप जब्त की है. हालांकि इस घटनाक्रम में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं. जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर में जिला आबकारी विभाग के मुख्य अधिकारी युगेन तशेवांग के नेतृत्व में टीम ने सुतली पट्टी इलाके में अभियान चलाया. इस दौरान एक गोदाम से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गयी.

अलीपुरदुआर: जिला आबकारी विभाग की टीम ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप जब्त की है. हालांकि इस घटनाक्रम में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं. जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर में जिला आबकारी विभाग के मुख्य अधिकारी युगेन तशेवांग के नेतृत्व में टीम ने सुतली पट्टी इलाके में अभियान चलाया. इस दौरान एक गोदाम से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गयी.

सूत्रों से पता चला कि नॉर्थ ईस्ट से ट्रकों में लादकर अवैध शराब की तस्करी हो रही है. इसे अलीपुरदुआर लाकर जिले के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई की योजना है. अलीपुरदुआर आबकारी अधिकारी अपूर्व तालुकदार ने बताया कि जब गोदाम में छापेमारी की गयी तो वहां कोई नहीं था. मौके से 122 कार्टन (1098 लीटर) अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 16 लाख 47 हजार रुपये है.

Also Read: Bengal News: कूचबिहार में आग लगने से 30 दुकान जलकर राख, करीब 50 लाख के नुकसान का अनुमान

इधर,कालियाचक थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के मोबाइल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार देर रात शाहबाजपुर इलाके में छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा. उसके पास से नामी-गिरामी कंपनियों के 60 एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किये गये हैं. पुलिस ने बताया जब्त मोबाइल की कीमत 15 लाख रुपये है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार तस्कर का नाम आलमगीर मिया (24) है. वह चरिअनंतपुर ग्राम पंचायत के सूबेदारटोला इलाके का रहनेवाला है.

वह भारत-बांग्लादेश सीमा के पास के गांव से मोबाइल तस्करी की साजिश रच रहा था. इस बीच खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि आरोपी इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल कहां से एकत्र किए थे . आरोपी बैग में मोबाइल लेकर शाहबाजपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे खड़ा था. तभी उसे पकड़ा गया.

Also Read: WB Election LIVE: ‘दीदी हो चुकी हैं क्लीन बोल्ड, बंगाल की जनता ने कर दिया खेला’- चौथे चरण के मतदान के बाद बर्दवान की रैली में पीएम मोदी का दावा

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें