14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेडमास्टरों के लिए जी का जंजाल बना राशन बांटना, कई स्कूल प्रमुख हुए संक्रमित

Bengal News In Hindi: राज्य सरकार ने हेडमास्टर या स्कूल प्रमुख को छोड़ अन्य शिक्षकों के स्कूल जाने पर रोक लगा दी है. स्कूल हेड को कैंपस में जाकर मिड डे मील छात्रों के अभिभावकों को देना पड़ रहा है. इस विषय में कृष्णचंद्रपुर हाइ स्कूल, मथुरापुर के प्रधानाध्यापक डॉ चंदन माइती ने बताया कि स्कूल में शिक्षक नहीं आ सकते, पर प्रति माह मिड डे मील बांटने के लिए स्कूल हेड को आना पड़ता है.

कोलकाता: पूरे देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से दहशत है. राज्य के कई शिक्षक भी संक्रमित हो गये हैं. हाल में कुछ हेडमास्टरों व अन्य शिक्षकों की कोरोना से जान भी चली गयी है. ऐसे में स्कूलों से मिड डे मील का वितरण नहीं हो पा रहा है. राज्य सरकार ने हेडमास्टर या स्कूल प्रमुख को छोड़ अन्य शिक्षकों के स्कूल जाने पर रोक लगा दी है.

स्कूल हेड को कैंपस में जाकर मिड डे मील छात्रों के अभिभावकों को देना पड़ रहा है. इस विषय में कृष्णचंद्रपुर हाइ स्कूल, मथुरापुर के प्रधानाध्यापक डॉ चंदन माइती ने बताया कि स्कूल में शिक्षक नहीं आ सकते, पर प्रति माह मिड डे मील बांटने के लिए स्कूल हेड को आना पड़ता है. हाल मेें खोरिबेरिया हाइ स्कूल, बजबज (दक्षिण 24 परगना) के हेडमास्टर अपूर्व कर्मकार की संक्रमित होने पर मौत हो गयी.

Also Read: अंतिम चरण के मतदान से पहले 75 लाख रुपये जब्त, 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार

वह बराबर मिड डे मील बांटने के लिए स्कूल जाते थे. इसी तरह पुरुलिया हिंदी हाइ स्कूल की प्रधानाध्यापिका पापिया चटर्जी समेत सात-आठ हेड व अन्य शिक्षक संक्रमित होकर जान गंवा चुके हैं. स्कूल प्रमुखों को संक्रमण से बचाने के लिए सरकार को मिड डे मील के वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए.

वहीं, आदर्श माध्यमिक विद्यालय (श्यामबाजार) डॉ एपी राय कहते हैं कि जिस वार्ड में स्कूल है, वहां काफी समय से निगम का सैनिटाइजेशन नहीं हुआ है. ऐसे में हेडमास्टर डरे हुए हैं. मिड डे मील का राशन बांटने के लिए उन्हें स्कूल जाना पड़ता है. स्कूल में सफाई व सैनिटाइजेशन तो हेडमास्टर नहीं करवा सकते. इस मसले पर रिसड़ा विद्यापीठ के हेडमास्टर प्रमोद तिवारी कहते हैं कि सरकार को मिड डे मील का राशन बांटने के लिए राशन दुकान तय कर देनी चाहिए.

उनकी शिकायत है कि स्कूल कैंपस में राशन लेने आ रहे अभिभावन कोरोना नियम नहीं मान रहे. राशन देने के पहले स्कूल रजिस्टर पर अभिभावकों का हस्ताक्षर कराया जाता है. इससे भी संक्रमण का खतरा है. राशन बांटने के बाद उनके स्कूल के चार शिक्षक बीमार पड़ गये. इससे अन्य शिक्षक भी दहशत में हैं. सरकारी स्कूल के कुछ हेडमास्टरों का सुझाव है कि स्कूल से मिड डे मील का चावल, दाल, आलू, सोयाबीन, चीनी, साबुन व चना बांटने के बजाय विद्यार्थियों के खाते में सीधे इसकी राशि दे देनी चाहिए. इससे लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकता है.

Also Read: मध्य कोलकाता में कार में छिपा कर ले जा रहे थे 30 लाख, दो आरोपी गिरफ्तार

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel