19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021: मेदिनीपुर में ‘मामा’ ने बताया ‘DIDI’ का फुल फॉर्म, कहा-‘ममता ने मां माटी और मानुष का अपमान किया है’

Bengal Chunav 2021, Shivraj Singh Rally at Mednipur, Attack on mamata banerjee :मध्यप्रदेश के मुख्र्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला किया और ममता बनर्जी को एक अयोग्य सीएम करार दिया.

मध्यप्रदेश के मुखमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला किया और ममता बनर्जी को एक अयोग्य सीएम करार दिया.

शिवराज सिंह ने लोगों की DIDI का फुल फॉर्म भी बताया और कहा की पहले D (Dictator) का अर्थ डिक्टेटर है. I (insensitive for people)का अर्थ लोगों के प्रति असंवेदनशीलता है. दूसरे D (Deed Of Spreading Fear) का अर्थ भय फैलाने का काम का है. फिर I Incompetent (CM) का अर्थ अयोग्य सीएम है.

ममता बनर्जी पर हिंदु मुस्लिमों को बांटने का आरोप लगाते हुए शिवराज सिंह ने कहा की 1906 में, अंग्रेजों ने पश्चिम बंगाल को विभाजित कर दिया और अब ममता बनर्जी ने सोनार बांग्ला को हिंदुओं और मुसलमानों में बांट दिया है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: “मुझे डेढ़ महीने की छुट्टी चाहिए” चुनाव प्रचार करने के लिए इस तरह BJP उम्मीदवार ने मालिक से मांगी छुट्टी

मध्यप्रदेश के सीएम ने कहा कि टीएमसी का एक और अर्थ है टेरर, मर्डर, करप्शन. मैं टीएमसी के गुंडों को चेतावनी दे रहा हूं कि जब 2 मई ममता की सरकार गिर जाएगी, तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा और किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. भाजपा इस जंगल राज को जारी नहीं रखेगी.

भाजपा नेता ने कहा कि बनर्जी मां, माटी, मानुष की बात करती हैं. पर ममता ने मां को अपमानित करने का काम किया. शर्म नहीं आती आपको ममता बनर्जी. आप ने माटी को खून से रंगा है. मानुष को आप ने मारा है. हम समझते थे कि दीदी का मतलब ममता की मूर्ती होती है.

टीएमसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैं TMC के गुंडों को चेतावनी देता हूं कि 2 मई को ममता बनर्जी गई, एक-एक गुंडों को सबक सिखाया जाएगा। हम TMC के गुंडों को नहीं छोड़ने वाले हैं. ये हिंसा, आतंक, जंगलराज को भाजपा चलने नहीं देगी. पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया गया है.

Also Read: Bengal Covid Updates Election 2021: बंगाल में लौट सकती है कोरोना की दूसरी लहर, चुनाव के बीच डॉक्टरों ने पत्र लिखकर ECI को चेताया

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें