12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Assembly Election 2021: कभी माओवादियों का गढ़ रहे पुरुलिया को चुनाव से विकास की उम्मीद

Bengal News in Hindi: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रघुनाथपुर में 62 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ औद्योगिक पार्क बनाने की घोषणा की है. वहीं भाजपा का कहना है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सालों से झूठे वादे करती आयी है. भाजपा ने जोर दिया कि वही कभी माओवादी प्रभावित रहे इस जिले के लोगों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करेगी.

पुरुलिया: एक बार फिर चुनाव आने के साथ ही पश्चिम बंगाल के आर्थिक रूप से पिछड़े जिले पुरुलिया के लोगों की इलाके के विकास और औद्योगिकीकरण की इच्छा जाग गयी, ताकि वह गरीबी की बेड़ियों और अनदेखी से मुक्त हो सके. हालांकि इलाके के विकास को लेकर राजनीतिक दलों के लंबे चौड़े वादे, वादे ही रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रघुनाथपुर में 62 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ औद्योगिक पार्क बनाने की घोषणा की है. वहीं भाजपा का कहना है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सालों से झूठे वादे करती आयी है. भाजपा ने जोर दिया कि वही कभी माओवादी प्रभावित रहे इस जिले के लोगों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करेगी.

काशीपुर गांव के निवासी शंभु माझी का कहना है कि लोगों की बेहतरी जिले के औद्योगिक विकास से ही हो सकती है, यहां कई लोग अपनी मूलभूत जरूरतों को भी पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और वाम दल सहित सभी दल पुरुलिया जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव में विकास के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में पुरुलिया की नौ में से आठ सीटों पर मिली बढ़त को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि तृणमूल कांग्रेस की कोशिश 2016 के विधानसभा चुनाव की स्थिति को दोहराने की है. झारखंड से सटे इस जिले में भाजपा 2018 पंचायत चुनाव से ही बढ़त बनाती दिख रही है, जिसमें वह सत्तारूढ़ पार्टी से कुछ सीटें छीनने में कामयाब हुई थी.

भाजपा के जिला अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती ने दावा किया कि पुरुलिया में विकास का नहीं होना अहम मुद्दा है. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता लोगों के हित में काम करने के बजाय अपनी संपत्ति बनाने में व्यस्त रहे. चक्रवर्ती ने कहा, ‘यह इलाका छोटा नागपुर पठार का हिस्सा है, जिस पर खेती मुश्किल है और उद्योगों की कमी की वजह से अतिरिक्त श्रम बल के पास दूसरे राज्यों में प्रवासी मजदूर बनने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.’

तृणमूल कांग्रेस के पुरुलिया जिले के अध्यक्ष गुरुपद टुडु ने दावा किया कि ममता बनर्जी सरकार ने विकास के लिए कई पहल की, जिनमें उद्योगों की परियोजनाएं व बेरोजगार युवाओं को काम दिलाने की पहल शामिल हैं. वाम नेता ने दावा किया कि वाममोर्चे की सरकार ने अपने शासन के दौरान कई उद्योगों को जिले में स्थापित करने की पहल की थी और कई कंपनियों को जमीन भी आवंटित की थी, जिसे उन्होंने बाद में लौटा दिया.

उन्होंने दावा किया कि वाम मोर्चा की सरकार ने इलाके में इस्पात कारखाना लगाने की योजना बनायी थी, लेकिन तृणमूल सरकार ने इसे आगे नहीं बढ़ाया. उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार की वजह से उद्यमी चले गये. हमारा लक्ष्य साफ सुधरी और जनहित की सरकार स्थापित करना है.’ उल्लेखनीय है कि जंगल से घिरा पुरुलिया जिला माओवाद प्रभावित रहा है, लेकिन वर्ष 2010 के बाद संगठन में शामिल कई स्थानीय लोग मुख्यधारा में आ गये. उल्लेखनीय है कि राज्य में आठ चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण 27 मार्च को पुरुलिया की नौ सीटों बंदवान, बलरामपुर, बाघमुंडी, जयपुर, पुरुलिया, मानबाजार, काशीपुर, पारा और रघुनाथपुर पर मतदान होगा.

Also Read: Bengal Chunav 2021: बरमूडा पहनने के बयान से नाराज ममता बनर्जी की नजर पीएम मोदी की दाढ़ी पर, कहा…

Posted By- Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें