22.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly : बेटी पैदा होने पर ससुरालियों ने नवजात सहित महिला को निकाला, घर वापसी की कीमत 5 लाख

बरेली में एक महिला ने ससुरालियों पर घर से निकालने, मारपीट करने और 5 लाख रुपये की डिमांड का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बरेली यूपी के बरेली में बेटी पैदा होने पर एक नवविवाहिता का घर ही उजड़ गया. ससुरालियों ने महिला को घर से निकाल दिया. अब घर वापसी के लिए पांच लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं. महिला ने ससुरालियों पर घर से निकालने, मारपीट, और 5 लाख रुपये की डिमांड करने के लिए एफआईआर दर्ज कराई है . इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बरेली देहात के मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की शादी वर्ष 2019 में कैंट थाना क्षेत्र के चैत गौटिया गांव निवासी युवक के साथ हुई थी. नवविवाहिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से पति, ससुर, सास, ननद, और देवर ने दहेज में बुलेट,और 5 लाख रुपये की मांग की मांग की.यह बात मायके में बताई.उन्होंने शादी में हैसियत के मुताबिक दहेज देने की बात कही.बोले, अब बुलेट, और 5 लाख की नकदी देना मुश्किल है.यह बात ससुरालियों को बताई.इससे खफा ससुरालियों ने गाली गलौच कर मारपीट की.वर्ष 2021 में बेटी पैदा हुई, तो ससुराल के लोग बौखला गए.उन्होंने धमकी दी कि जल्द दहेज की मांग पूरी नहीं हुई, तो वह विवाहिता को घर से निकाल देंगे.इसके साथ ही देवर आकाश पर अश्लील हरकत का आरोप लगाया.बरेली में पिछले कुछ दिनों से घरेलू हिंसा के मामलों में इजाफा हुआ है.घरेलू हिंसा की पीड़ित महिलाएं सरकारी विभागों में न्याय को चक्कर काट रही हैं.

Also Read: UP क्राइम NEWS : दहेज में फॉर्च्यूनर नहीं देने पर बरेली की युवती को उत्तराखंड में जान से मारने की कोशिश
बिना दहेज रखने को तैयार नहीं

विवाहिता ने पुलिस को बताया कि ससुराल वाले बिना दहेज के रखने को तैयार नहीं हैं.इसके साथ ही देवर मौका पाकर छेड़छाड़ करने लगा. यह शिकायत ससुराल वालों से की.इस पर सास ने यह कहकर टाल दिया कि उसकी हंसी मजाक करने की आदत है.विवाहिता ने कार्रवाई करने की बात कही, तो ससुरालियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी.उसे 5 लाख रूपये, और बुलेट लाने के बाद ही घर में घुसने की बात कही.महिला को नवजात बेटी के साथ 11 अगस्त, 2022 को घर से निकाल दिया.मायके वालों ने समझौते का काफी प्रयास किया.मगर,ससुराली बिना दहेज विवाहिता को रखने को तैयार नहीं हुए.कैंट पुलिस ने नवविवाहिता की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.हालांकि, पुलिस ने आरोपियों को बयान के लिए बुलाया है.मगर, वह एफआईआर होने के बाद घर से फरार हो गए.पुलिस घरेलू हिंसा का मामला होने को लेकर भी जांच कर रही है

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें