21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: शानो-शौकत से निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी, दुल्हन की तरह सजा शहर, पैगंबर के रास्ते पर चलने की नसीहत

ईद मिलादुन्नबी पर शहर में जुलूस-ए- मुहम्मदी शानो शौकत के साथ निकाला गया. जुलूस-ए-मुहम्मदी का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया. लोगों ने अंजुमन में शामिल अकीदतमंदों को तबर्रुक बांटे. शहर के साथ ही लोगों ने घरों को दुल्हन की तरह सजाया.

Bareilly News: दरगाह आला हजरत के प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां (सुब्हानी मियां) और सज्जादानशीन मौलाना अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) की कयादत में अंजुमन खुद्दामे रसूल के सदर सय्यद आसिफ मियां की निगरानी में मंगलवार शाम को कोहाड़ापीर से जुलूस-ए- मुहम्मदी शुरू हुआ.

सुब्हानी मियां ने मौलान अब्दुल सुब्हान रजा को मुहम्मदी परचम सौंपकर जुलूस-ए-मोहम्मदी रवाना किया. जुलूस में सबसे आगे बिधौलिया की अंजुमन फरोग-ए -अदब चल रही थी. अंजुमनों में शामिल अकीदतमंद सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, लब्बेक, लब्बेक या रसूल अल्लाह के नारे लगाते चल रहे थे. रास्ते में जुलूस का फूलों से जगह-जगह स्वागत किया गया.

Also Read: UP Weather Updates: यूपी में आफत की बारिश, बरेली में लिंटर गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत, चार बच्चे घायल

जुलूस-ए-मुहम्मदी कोहाड़ापीर से चलकर कुतुबखाना, जिला अस्पताल कोतवाली, नावल्टी, इस्लामिया स्कूल, बिहारीपुर करोलन होते हुए दरगाह आला हजरत पहुंचा. इसके बाद समापन किया गया. जुलूस के शुरू होने से पहले मौलाना अब्दुल सबूर रजा ने कुरान की तिलावत से महफिल का आगाज किया. मौलाना ने कहा कि अगर हमारे नबी इस दुनिया में तशरीफ़ ना लाते तो ईद उल फितर और ईद उल अजहा का वजूद ना होता.

सैयद कैफ़ी अली ने नाते पाक का नजराना पेश किया. मुफ्ती सलीम नूरी और मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने ने पैगंबर ए आजम को खिराज ए अकीदत पेश की. तकरीर में मुसलमानों से सूद और शराब से बचने की बात कही. साथ ही नमाजों का पाबंद होने की सलाह दी. बहन बेटियों की इज्जत और हिफाजत करने को कहा. जूलुस में नासिर कुरैशी, अजमल नूरी, हाजी जावेद खां, तारिक, माजिद अली समेत तमाम कई लोग थे.

सियासी पार्टियों ने लगाया कैम्प

ईद मिलादुन्नबी पर निकले जुलूस-ए मुहम्मदी का सियासी पार्टियों ने कैंप लगाकर स्वागत किया. कांग्रेस सपा और बसपा समेत सभी प्रमुख दलों ने जगह-जगह कैंप लगाएं. जुलूस में शामिल अकीदतमदों के ऊपर फूल वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, असलम चौधरी, सपा के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान, महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी, अहमद खां टीटू आदि मौजूद थे.

दरगाह पर मनाया जश्न ए आमद रसूल

दरगाह आला हजरत पर स्थित मौलाना सुब्हानी मियां के घर पर मंगलवार सुबह फजर नमाज़ बाद जश्न ए आमद ए रसूल मनाया गया. सज्जादानशीन मौलाना एहसन मियां ने तकरीर की. उन्होंने कहा की हमारे नबी के दुनिया में तशरीफ़ लाने से पहले लोग बहन बेटियों को जमीन में जिंदा दफन कर दिया करते थे. नबी ने लोगों को महिलाओं के सम्मान के बारे में बताया और विधवा महिलाओं से निकाह करने पर सबाब की जानकारी दी. हाजी गुलाम सुब्हानी, सैयद मुस्तफा अली सय्यद हाशिम मियां मुफ्ती डॉ एजाज अंजुम आदि ने कलाम पेश किया.

Also Read: Bareilly News: बरेली कॉलेज में कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, नाराज छात्रों का प्रदर्शन
गरीबों को बांटे कपड़े, गुनाहों से बचने की सलाह

रजा एक्शन कमेटी ने ईद मिलादुन्नबी पर कैंप लगाकर गरीबों को कपड़े बांटे. इसके साथ ही तब तबर्रुक बांटा. लोगों को नबी के बारे में जानकारी दें. आरएसी प्रमुख मौलाना अदनान मियां ने सरकार के बताए रास्ते पर चलने की नसीहत दी .गुनाहों से बचने की हिदायत दी

(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें