13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: रोटी के लिए इकलौते बेटे की उसके बर्थ-डे पर ढाबा मालिक ने की पीट-पीटकर हत्या, चार गिरफ्तार

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक के बर्थ- डे पर रोटी को लेकर होटल पर विवाद हो गया. जिसके चलते लाठी -डंडों से युवक की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई है. एकलौते पुत्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक के बर्थ- डे पर रोटी को लेकर होटल पर विवाद हो गया. जिसके चलते लाठी -डंडों से युवक की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई है. एकलौते पुत्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने होटल संचालक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शहर के कैंट थाने के सदर बाजार में मशाल होटल है.होटल संचालक को सनी (30 वर्ष) ने अपने बर्थ- डे पर रोटी का आर्डर दिया था.होटल संचालक ने आरोप लगाया कि सनी 40 रोटी लेकर चला गया. मगर, इसके बाद काफी देर तक नहीं लौटा.जिसके चलते इंतजार देखने के बाद रात 10.30 बजे होटल बंद कर दिया गया. रात 11.00 बजे सनी दोबारा रोटियां लेने पहुंचा. इस पर होटल संचालक ने बताया कि लेबर चली गई है. इस कारण रोटियां नहीं बन पाएंगी. सनी ने पार्टी में दोस्तों का खाना होने की बात कहकर रोटी की मांग की. उसके साथ दोस्त बबलू भी था. इसी बात पर कहासुनी हो गई. जिसके चलते यह कहासुनी कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई

Also Read: UP Monsoon Update: यूपी के लिए मौसम विभाग ने दी गुड न्यूज, झमाझम बारिश का जताया आसार

सनी और उसके दोस्तों की होटल संचालक के साथ जमकर मारपीट हो गई. कुछ लोग बचाने भी आएं. मगर,डंडों की मारपीट में सनी की मौत हो गई. यह खबर सनी के परिजनों को लगी. इसके बाद बेटे के बर्थ डे पर उसकी मौत से कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इसमें होटल के सामने मुर्गे की दुकान चलाने वाले दिव्यांग भी है. मृतक के पिता आर्मी से रिटायर हैं.

उनकी तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.उन्होंने बताया कि बर्थ डे पार्टी के लिए सनी ने होटल पर 150 रोटी का आर्डर दिया था. मगर, 40 रोटी देने के बाद दोबारा बाकी रोटी नहीं दी. यह रोटी लेने गया था.होटल संचालक ने साथियों के साथ लाठी डंडों से पीट – पीटकर हत्या कर दी.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.इसके साथ ही हत्या के बाद तनाव है.जिसके चलते एहतियात के तौर पर पुलिस और पीएसी को लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें