12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Banke Bihari Temple: अखिलेश यादव बोले- श्रीकृष्ण जन्‍मोत्‍सव पर दुखद हादसा BJP सरकार के माथे पर कलंक

सपा प्रमुख ने इस घटना को लेकर दावा किया है, सच तो यह है कि वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर के आसपास सौंदर्यीकरण के नाम पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद में बैठे सत्ताधीशों द्वारा 27 करोड़ रुपये की लूट की गई पर श्रद्धालुओं को कोई सुविधा नहीं मिली.

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में आधी रात दर्शनार्थियों के साथ हुआ दुःखद हादसा भाजपा नीत सरकार के माथे पर कलंक है. सपा मुख्‍यालय से शनिवार को जारी बयान में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक असफलता के कारण यह दुर्घटना हुई. प्रशासन को पता था कि जन्माष्टमी पर भारी भीड़ आती है लेकिन उसे नियंत्रित करने की सुचारू व्यवस्था नहीं की गई.


अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला 

बयान में सपा प्रमुख ने इस घटना को लेकर दावा किया है, सच तो यह है कि वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर के आसपास सौंदर्यीकरण के नाम पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद में बैठे सत्ताधीशों द्वारा 27 करोड़ रुपये की लूट की गई पर श्रद्धालुओं को कोई सुविधा नहीं मिली. यादव ने श्रद्धालु जनों की मौत पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है, साथ ही आशा व्यक्त की है कि इस दुर्घटना से सबक लेकर भविष्य में ऐसी स्थिति के लिए समुचित प्रबंध किया जाएगा.

शुक्रवार देर रात हुआ हादसा

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार देर रात ठाकुर जी के महाभिषेक के बाद मंगला आरती के समय भगवान की एक झलक पाने के लिए मची भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की दबकर मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. मंदिर में जिस समय भगदड़ मची, उस समय जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव और नगर आयुक्त अनुनय झा सहित भारी पुलिस बल वहां मौजूद था.

Also Read: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हादसा, भीड़ में दबकर 2 की मौत, देखें वीडियो
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

अधिकारियों के अनुसार भगदड़ मचते ही पुलिस और निजी सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकालना शुरू कर दिया. इस हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को वृंदावन के रामकृष्ण सेवा मिशन, ब्रज हेल्थ केयर और सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुबे के अनुसार, मंदिर में स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है और श्रद्धालु सुचारु रूप से दर्शन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel