21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: धनबाद के बेनीडीह मेन साइडिंग में CISF के दो जवान पर हमला, पिस्टल छीनने की कोशिश,जांच शुरू

धनबाद के बेनीडीह मेन साइडिंग में करीब 50 की संख्या में आये कोयला चोरों ने CISF के दो जवान को पहले बंधक बनाया फिर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद CISF और झारखंड पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. CISF के जवान ने आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग भी की.

Jharkhand News: धनबाद स्थित BCCL ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह मेन साइडिंग में कोयला चोरी करने 40 से 50 की संख्या में आये अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात CISF के हेड कांस्टेबल एमके चौहान और सीएस मंडल पर जानलेवा हमला कर दिया. अपराधियों ने दोनों जवानों को बंधक बनाकर कर साइडिंग से कुछ दूर ले गये और जमीन पर पटक कर बुरी तरह पीटा. जिससे हेड कांस्टेबल बुरी तरह घायल हो गया. सभी अपराधी घातक हथियार से लैस थे. अपराधियों ने जवानों का पिस्टल भी छिनने का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों जवानों का मोबाइल भी छीन कर ले गये.

बरोरा थाना क्षेत्र के बताए गए सभी अपराधी

बताया गया कि पत्थर से हमला करने के दौरान हेड कांस्टेबल एमके चौहान जमीन पर गिर गये. आत्मरक्षा के लिए उन्होंने जमीन पर लेटे ही एक राउंड हवाई फायरिंग की. इस बीच पकड़े जाने की डर से अपराधियों का दल चार बोरा कोयला, डंटा एवं चप्पल छोड़ कर साइडिंग के बगल जंगल की ओर भाग गये. भागने के दौरान एक अपराधी का मोबाइल फोन घटनास्थल पर ही गिर गया. जिसे जवानों ने जब्त कर लिया. सभी अपराधी बरोरा थाना क्षेत्र के मंदरा, गणेशपुर एवं आशाकोठी के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

खंगाला जा रहा है CCTV फुटेज

सूचना मिलने पर तुरंत CISF इंस्पेक्टर एसके तिवारी और बीके शर्मा QRT टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल एमके चौहान को इलाज के लिए डुमरा रीजनल अस्पताल भेजवाया. जवान के पूरे शरीर में गंभीर चोट लगी है. छानबीन के दौरान इंस्पेक्टर ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. वहीं, बाघमारा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की एवं जवानों से पूछताछ शुरू कर दी है. झारखंड पुलिस और CISF जवानों की टीम अपराधियों द्वारा भागे गये रास्ते में काफी देर तक खोजबीन की. इस बीच किसी तरह का कोई हथियार नहीं मिला. खबर पाकर ब्लॉक दो जीएम चितरंजन कुमार, एजीएम एसबी कुमार, प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग मैनेजर टीएस चौहान घटनास्थल पहुंचे, वहीं घायल जवानों का हालचाल लिया. अधिकारियों ने साइडिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की.

Also Read: धनबाद स्थित एचयूआरएल सिंदरी से जल्द शुरू होगा यूरिया का उत्पादन, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार

CISF के कमांडेंट घटनास्थल पर पहुंचे

घटना की खबर पाकर धनबाद कोयला नगर मुख्यालय से CISF कमांडेंट शेखर रमोला, कमांडेंट विशाल शर्मा, एरिया कमांडेंट (क्राइम) एल गौथम जवानों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायल जवानों से पूछताछ कर घटनास्थल की छानबीन की. इस दौरान कमांडेंट शेखर रमोला ने इस तरह की घटना से बचने एवं ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने के लिए जवानों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

आत्मरक्षा के लिए जवान ने किया फायरिंग : कमांडेंट

CISF कमांडेंट शेखर रमोला ने पत्रकारों को बताया कि कोयला चोरी रोकने पर अपराधियों ने दो जवानों पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह पीटा है. पिस्टल छिनने का भी प्रयास किया गया. आत्मरक्षा के लिए हेड कांस्टेबल ने एक राउंड हवाई फायरिंग की. कहा कि अगर फायरिंग नहीं करता, तो अपराधी दोनों जवानों को जान से मार देता. दोनों जवान जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया है. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जायेगा.

इससे पहले भी हो चुकी है जवानों पर हो हमला

गत एक मार्च 2022 को रात नदखुरकी कोल डंप में कोयला चोरों ने ड्यूटी पर तैनात CISF जवान जीडीपी रणवीर कुमार को लाठी एवं तलवार से बुरी तरह पीटा था. पत्थर से कुचल कर उसे अधमरा कर दिया था. जवान का इलाज अभी तक चल रहा है. घटना की जांच CISF के महानिरीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) हेमराज गुप्ता एवं DIG विनय काजला भी किए थे.

Also Read: बिजली बिल में गलती से उपभोक्ता परेशान, नहीं हो रहा समाधान

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद साव, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें