11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Crime News : एसएसकेएम अस्पताल से चार दलालों को लालबाजार के एआरएस की टीम ने दबोचा

एक दिन पहले एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल से दो दलाल दबोचे गये थे . अवैध तरीके से मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के बदले परिजनों से 5-10 हजार तक वसूलने का आरोप. प्राथमिक जांच में खुलासा महीने में 50 से 60 हजार तक एक-एक दलाल आमदनी करते थे .

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल के लालबाजार (LalBazar) के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर महानगर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में अभियान चलाकर वहां से चार दलालों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अभिषेक मल्लिक (23), अभय बाल्मिकी (20), देब मल्लिक (19) और सुरिंदर कुमार (30) बताये गये हैं. सभी दक्षिण कोलकाता में स्थित भवानीपुर के विभिन्न इलाकों के रहनेवाले बताये गये हैं. इन आरोपियों पर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के बदले इनके परिजनों से 5 से 10 हजार रुपये तक वसूलने का आरोप है.

कैसे हुई गिरफ्तारी

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शंख शुभ्र चक्रवर्ती ने बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर इसके पहले एआरएस की टीम ने एनआरएस अस्पताल से गौतम सरकार और बिलास सिंह उर्फ बंटी नामक दो दलालों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में पता चला कि एक बड़ा गिरोह शहर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में सक्रिय है, जो परिजनों से मोटी रकम लेकर मरीजों को अस्पतालों में अवैध तरीके से भर्ती करवाता है. इस जानकारी के बाद ही एसएसकेएम अस्पताल में कुछ दलालों के बारे में उन्हें जानकारी मिली थी. जिसके बाद अभियान चलाकर एआरएस की टीम ने चार दलालों को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: West Bengal:निर्दिष्ट स्टॉपेज छोड़कर जहां-तहां अगर रोका बस तो होगी कड़ी कार्रवाई,बेवजह हॉर्न बजाने पर भी मनाही
हर महीने 50 से 60 हजार रुपये करते थे आमदनी

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार प्रत्येक दलालों का नेटवर्क शहर के प्राय: सभी अस्पतालों में फैला था. वे जरुरतमंद मरीजों के परिजनों को उनके मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के नाम पर प्रत्येक मरीज के लिए पांच से 10 हजार रुपये तक वसूलते थे. इस तरह से प्रत्येक दलाल औसतन हर महीने 50 से 60 हजार रुपये कमाते थे. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

Also Read: अनजान फाइलें डाउनलोड का मामला : कोलकाता पुलिस के बुलावे पर इडी का इंकार

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel