11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कपड़ों को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं अनन्या पांडे, यूजर्स बोले- ऐसा एयरपोर्ट पर कौन पहनता है

अनन्या पांडे का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें वो एयरपोर्ट पर दिख रही है. एक्ट्रेस वीडियो में व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप के साथ शॉर्ट्स पहने हुए दिख रही है. इस लुक की वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई.

Ananya Pandey Troll: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) वेकेशन के लिए मलदीव गई थी. वहां से अनन्या से अपनी बेहद ग्लैमरस तसवीरें फैंस के साथ शेयर की थी. अब छुट्टियां मनाकर एक्ट्रेस वापस मुंबई आ गई है. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. हालांकि वापस आते ही उन्हें अपने आउटफिट की वजह से ट्रोल होना पड़ा.

अनन्या पांडे अपने स्टाइलिश आउटफिट और फैशनेबल ड्रेस की वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार उनके आउटफिट को लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर दिख रही है. वीडियो में अनन्या व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप के साथ शॉर्ट्स पहना हुआ है. साथ ही उन्होंने अपनी कमर पर ओवरसाइज़ शर्ट बांधी हुई है.

एक्ट्रेस का ये एयरपोर्ट लुक मीडिया यूजर्स को पसन्द नहीं आया और इस वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मुझे लगता है कि वह भूल गई कि यह एक एयरपोर्ट है जिम नहीं. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ये एयरपोर्ट लुक है या जिम लुक. एक यूजर ने लिखा, ऐसा एयरपोर्ट पर कौन पहनता है.

Also Read: Bigg Boss OTT के खत्म होते ही बहन शिल्पा शेट्टी से मिली शमिता, कसकर लगाया गले, तसवीरें वायरल

वहीं, अनन्या पांडे ने मालदीव से अपनी कई ग्लमैरस तसवीरें शेयर की थी. तसवीरों में वो ऑरेंज कलर की बिकिनी पहने समंदर किनारे दिखी. तसवीरों में वो बेहद ही ज्यादा स्टनिंग लग रही है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ब्लैक बिकिनी में भी अपनी फोटो शेयर की थी, जिसपर लाखों लाइक्स आए थे.

फिल्मों की बात करें अनन्या पांडे पिछली बार वो ‘खाली पीली’ में नजर आई थी. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर थे. अनन्या दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ भी एक फिल्म कर रही हैं. इसके अलावा वो विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म LIGER भी कर रही है. फिल्म पुरी जगन्नाध द्वारा निर्देशित की जा रही है.

Also Read: 80 लाख की ऑडी से लेकर 2 करोड़ की पोर्शे तक, इन लग्जरी कारों के मालिक हैं सोनू सूद

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel