9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी का अमृत महोत्सव: स्वतंत्रता के 75 वर्ष पर खेल के क्षेत्र में देखें 75 गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि

आज पूरा देश आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है. इस पूरे साल आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. खेल के क्षेत्र में 75 उपलब्धियां इस प्रकार हैं. ये वैसी उपलब्धियां हैं, जिसपर हर हिन्दुस्तानी को गर्व होगा. हाल ही में भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों में 61 मेडल जीते हैं.

पूरा देश आज 15 अगस्त को अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है. केंद्र सरकार ने इसे आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया है. इसके तहत साल भर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. देश के करीब हर घर में आज तिरंगा लहरा रहा है. इस मौके पर हम आपको खेल के क्षेत्र में 75 गौरवान्वित करने वाली उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं. ये वे क्षण थे, जब देश का हर नागरिक अपने खिलाड़ियों पर गर्व कर रहा था.

1928 – भारत ने एम्सटर्डम ओलंपिक में पहली बार हॉकी का स्वर्ण पदक जीता.

1958 – विल्सन जोन्स स्नूकर में पहले भारतीय विश्व चैंपियन बने.

1950 – अब्दुल बारी ब्रिटिश ओपन स्क्वैश फाइनल में पहुंचे.

1951 – भारतीय फुटबॉल टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता.

1952 – केडी जाधव ने भारत का पहला व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीता.

1952 : भारत ने ओलंपिक में अपना पांचवां हॉकी स्वर्ण पदक जीता.

1952 – टेनिस खिलाड़ी रीता डावर जूनियर विंबलडन में उपविजेता रही.

1952 – सिंगापुर में उद्घाटन एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गूल नासिकवाला ने महिला एकल और युगल खिताब जीता.

1958 – मिहिर सेन डोवर से कैलिस तक इंग्लिश चैनल को पार करने वाले पहले भारतीय बने.

Also Read: महेंद्र सिंह धोनी ने आज ही के दिन 2020 में की थी संन्यास की घोषणा, टीम इंडिया के अब तक के सबसे सफल कप्तान

1960 – रामनाथन कृष्णन विंबलडन एकल सेमीफाइनल में पहुंचे.

1975 – भारत ने हॉकी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता.

1980 – प्रकाश पादुकोण ने ऑल इंग्लैंड ओपन जीता.

1983 – भारत ने अपना पहला आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप जीता.

1986 – पीटी उषा ने एशियाई खेलों में पांच पदक जीते.

1996 – लिएंडर पेस ने अटलांटा में टेनिस जीता.

2000 – सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता.

2001 – गोपीचंद ने ऑल इंग्लैंड ओपन जीता.

2001 – भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी वापसी की स्क्रिप्ट लिखी.

2002 – भारत ने नेटवेस्ट ट्रॉफी जीती.

2003 – अंजू बॉबी जॉर्ज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता.

2004 – राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एथेंस ओलंपिक में रजत पदक जीता.

2004 – भारतीय कबड्डी टीम ने पहला कबड्डी विश्व कप जीता.

2004 – कबड्डी विश्व कप पहला कबड्डी विश्व कप था और इसकी मेजबानी भारत ने की थी. भारत ने फाइनल में ईरान को 55-27 से हराकर खिताब जीता.

2005 – नारायण कार्तिकेयन भारत के पहले फॉर्मूला 1 रेसर बने.

2007 – भारत ने पहला क्रिकेट टी20 विश्व कप जीता.

2007 – युवराज सिंह ने एक ओवर में लगाये छह छक्के.

Also Read: एमएस धोनी ने दी खास सलाह और हरभजन सिंह ने की कमाल की गेंदबाजी, टर्बनेटर ने सुनायी 2011 विश्व कप की कहानी

2007 – विश्वनाथन आनंद ने एकीकृत शतरंज खिताब जीता.

2008 – अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता.

2008 – इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत.

2010 – सचिन तेंदुलकर ने वनडे में पहली बार 200 रन बनाये.

2011- भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप जीता.

2012 – मैरी कॉम ने लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता.

2012 – सुशील कुमार ने लंदन में दूसरा ओलंपिक पदक जीता.

2013 – भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती.

2015 – साइना नेहवाल बनी दुनिया की नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी.

2016 – पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में जीता रजत पदक.

2018 – भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीती टेस्ट सीरीज.

2020 – भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखी.

2021 – नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2022 में पुरुषों की भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता, भारत का दूसरा एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक.

2021 – बजरंग पुनिया, रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य और रजत पदक जीता.

2021 – पीवी सिंधु ने टोक्यो में कांस्य के साथ लगातार दूसरा ओलंपिक पदक जीता.

2021 – भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही.

2022 – बॉक्सर निकहत जरीन बनी विश्व चैंपियन.

2022 : भारत की महिला लॉन बाउल्स टीम (चार) ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 बर्मिंघम में खेल में देश का पहला पदक जीता.

1971 – वेस्टइंडीज में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत.

1993 – भारत ने ईडन गार्डन्स में ऐतिहासिक हीरो कप जीता

1985 – भारत ने पाकिस्तान को हराकर विश्व क्रिकेट चैंपियनशिप जीती.

2012 – योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता

1960 : महान मिल्खा सिंह रोम में 400 मीटर स्प्रिंट में ओलंपिक पदक, 0.1 सेकंड के छोटे अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गये.

1962 : भारत का पदम बहादुर मॉल जकार्ता में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के पहले मुक्केबाज बने.

1971 : अजीत वाडेकर के नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड में पहली बार श्रृंखला जीती, 3 मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम को 1-0 से हराया.

1983 : कपिल देव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रन बनाए, 17-5 पर बल्लेबाजी करने के बाद, भारत को विश्व कप ग्रुप मैच में जीत के लिए प्रेरित किया.

1980 : भारत ने हॉकी में अपना आखिरी ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता। यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि टीम ने इसे खाली मैदान में जीता है.

1985 : भारत की क्रिकेट टीम ने क्रिकेट की बेन्सन एंड हेजेज विश्व चैम्पियनशिप जीती. यह इस बात का सबूत था कि 1983 का विश्व कप जीत सिर्फ एक बार या अस्थायी नहीं थी. भारतीय क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलिया में चैंपियनशिप जीती.

1985 : गीत सेठी ने महान बॉब मार्शल को हराकर आईबीएसएफ वर्ल्ड एमेच्योर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीती.

1986 : भारत की वॉलीबॉल टीम ने सियोल एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता. टीम को जिमी जॉर्ज (इटली में पेशेवर वॉलीबॉल में शामिल होने वाले देश के पहले खिलाड़ी) द्वारा निर्देशित किया गया था.

1986 : सियोल एशियाई खेलों में तैराकी में दुर्लभ पदक. पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई में खजान सिंह टोकस ने भारत के लिए रजत पदक जीता.

1987 : भारत ने विश्व कप की मेजबानी की. यह पहली बार था जब प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंग्लैंड के बाहर हुआ था.

1987 : भारत के सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

1988 : विश्वनाथन आनंद भारत के पहले शतरंज ग्रैंडमास्टर बने. 1985 में भारत के शतरंज के राजा इंटरनेशनल मास्टर बने.

1990 : भारत ने बीजिंग एशियाई खेलों में पुरुषों की कबड्डी में स्वर्ण पदक जीता जब खेल शुरू किया गया था.

1994 : कपिल देव ने रिचर्ड हैडली के टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ा, वह 434 टेस्ट विकेटों पर समाप्त हुए.

1997 : महेश भूपति ने जापान की रिका हिराकी के साथ मिश्रित युगल में ग्रैंड स्लैम (फ्रेंच ओपन) जीता और ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले भारतीय बने.

1999 : अनिल कुंबले ने दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट लिए. वह इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने.

1999 : भारत के भाईचुंग भूटिया यूरोप में पेशेवर फुटबॉल खेलने वाले दूसरे भारतीय बने. वह इंग्लैंड में बरी FC नामक एक दूसरे डिवीजन क्लब के लिए खेले.

2004 : वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक बनाया और मुल्तान में प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.

2004 : भारत ने पहली बार पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीती.

2011 : वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक बनाया, महान सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने.

2014 : रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए, एकदिवसीय क्रिकेट में 250 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज.

2013 : रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बने, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 गेंदों में 209 रन बनाए.

2005 : सानिया मिर्जा डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. उन्होंने एपी टूरिज्म हैदराबाद ओपन जीता.

2008 : विजेंदर सिंह ने बीजिंग ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीता, ओलंपिक में मुक्केबाजी में देश का पहला पदक.

2009: भारत की पुरुष फुटबॉल टीम ने नेहरू कप जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें