13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wedding Session 2021: अब नहीं बजेगा बैंड बाजा और न ही आएगी बारात, इस तारीख से फिर गूंजेगी शहनाई

15 दिसंबर की रात 3 बजकर 42 मिनट से शुरू हो जाएगा राक्षस महीना, न शादी होंगी न कोई शुभ कार्य. बचना है राक्षस महीने के दुष्प्रभाव से तो बस करनी होगी पूजा और करना होगा दान-पुण्य.

Aligarh News: अब थम जाएंगे बैंड, नहीं बजेगा बाजा और न ही आएगी बारात. डीजे का शोर भी थम जाएगा. इसकी वजह यह है कि 15 दिसंबर की रात 3 बजकर 42 मिनट से राक्षस महीना शुरू हो जाएगा. न शादी होगी और न ही कोई शुभ कार्य होगा. अगर राक्षस महीने के दुष्प्रभाव से तो बचना है तो बस पूजा करनी होगी और दान-पुण्य करना होगा.

श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान के ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि 15 दिसंबर की रात 3 बजकर 42 मिनट से 14 जनवरी 2022 को दोपहर 2 बजकर 28 मिनट तक सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने तक तक खरमास रहेगा. खरमास में खर का अर्थ राक्षस होता है और मास का अर्थ महीना है यानी राक्षस का महीना. जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं, तब से खरमास शुरू होता है. ऐसी मान्यता है कि जब सूर्यदेव देवगुरु की राशि में जाते हैं, तो जीवन पर कुप्रभाव डालते हैं. ऐसे में सूर्य कमजोर हो जाते हैं. तब सूर्य को मलीन माना जाता है.

Also Read: Wedding Season 2021: 14 नवंबर से फिर बजेगा बैंड-बाजा, ये है विवाह का शुभ मुहूर्त
खरमास में नहीं होते ये काम

खरमास शुरू होते ही शादी पर एक माह के लिए रोक लग जाती है. अन्य शुभ संस्कार जैसे जनेऊ संस्कार, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश भी नहीं होते. सभी तरह के शुभ कार्य रोक दिए जाते हैं. इस तरह से 15 दिसंबर से लेकर 2022 की जनवरी माह में 14 जनवरी तक विवाह बंद रहेंगे. मद्रास, चेन्नई, बेंगलुरू में इस दोष से विवाह आदि कार्य मुक्त होते हैं.

(अलीगढ़ से चमन शर्मा की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel